UP news
यूपी: बुलंदशहर में फैक्ट्री में चोरी के प्रयास में लगे तीन शातिर बदमाशों को तमंचे कारतूस संग पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
बुलंदशहर। कोतवाली पुलिस ने ओधोगिक क्षेत्र में बीती रात बन्द फैक्ट्री में चोरी के प्रयास में लगे तीन शातिर चोरों का गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माजिद उर्फ बहादुर पुत्र अल्लाह मेहर, हसन पुत्र बदरू, रियाजुद्दीन पुत्र फतेह मोहम्मद निवासीगण गांव तिलबेगमपुर थाना सिकन्दराबाद से पुलिस ने दो तमंचे, चार कारतूस व चाकू बरामद किए है। कोतवाल धर्मेंद्र सिह राठौर ने बताया कि तीनों शातिर चोर है। माजिद पर दस, हसन पर पांच व रियाजुद्दीन पर सिकन्दराबाद कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज है।
वहीं सिकन्दराबाद के गांव फरीदपुर निवासी दीपक पुत्र मान सिह ने बताया कि वह अपनी बहन के खाते पर गुगल पे चलाता है। जिससे उसका मोबाइल नंबर लिंक है। सुबह उसे काल करने वाले कहा कि वह उसका दिल्ली से रिश्तेदार बोल रहा है। उसके एकाउंट में 50 हजार की नगदी भेजी जानी है। वह आनलाइन किसी भी बेवसाइट से नहीं जुड़ा है। इसलिए वह अपना खाता नंबर दे दे। ताकि रकम भेजी जा सके। जिससे वह आकर बाद में ले लेगा।
वहीं हामी भरने पर आरोपित ने गूगल पे का लिंक भेजा। जैसे ही दीपक ने खोला तो उसके एकाउंट से 40 हजार कट गए। फोन करने पर आरोपित ने बताया कि उसकी रकम भी फंस गई है। एक बार उसी लिंक को खोलकर बीस हजार डालो। तभी पूरी तुम्हारी व उसके द्वारा भेजी गई रकम वापस आएगी। बार बार काल आने पर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली में मोबाइल पर आए नंबर के आधार पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।