
UP news
यूपी: चंदौली में पीपीई किट पहनकर विधानसभा मतदान कराएंगे कार्मिक।
चंदौली। विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी। कार्मिक पीपीई किट व फेस मास्क पहनकर मतदान कराएंगे। प्रत्येक बूथ पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही कोविड हेल्पडेस्क बनाया जाएगा। शासन ने मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया है। निर्वाचन विभाग को निविदा के जरिए उपकरणों की खरीद करनी होगी। स्वास्थ्य व उद्योग विभाग इस कार्य में मदद करेगा।
वहीं पंचायत चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन का सही ढंग से पालन नहीं हो सका था। इस वजह से चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण फैला था। वहीं काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। ऐसे में आयोग इस बार किसी तरह की चूक के मूड में नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 40 लाख का भारी-भरकम बजट जारी किया गया है।
वहीं आयोग ने स्पष्ट आदेश दिया है कि मतदान कार्मिक बूथों पर पीपीई किट, फेस मास्क आदि पहनकर मतदान कराएंगे। वहीं सभी कार्मिकों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। कार्मिकों के लिए पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क, सैनेटाइजर आदि सामग्री की खरीद की जाएगी। निर्वाचन विभाग उद्योग व स्वास्थ्य विभाग की मदद से निविदा के जरिए सामग्री की खरीद करेगा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त मतदान सामग्री के साथ उक्त संसाधन भी दिए जाएंगे।
वहीं मतदान के दिन सभी बूथों पर बीएलओ व आशा को तैनात किया जाएगा। बीएलओ व आशा कार्यकर्ता सैनिटाइजर व मास्क से लैस रहेंगे। बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं को सैनिटाइज करने के साथ ही मास्क आदि का वितरण करेंगे। ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले 23 कर्मचारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण फैला था। इसको देखते हुए आयोग ने इस बार विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोग ने विधानसभा चुनाव में इस बार एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाताओं को रखने का आदेश दिया है। इससे अधिक मतदाता होने पर दो बूथ बनाने पड़ेंगे। वैसे निर्वाचन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मानें तो जिले में एक बूथ पर 800 से 900 मतदाता हैं। नगरीय इलाके के एक-दो बूथ ही ऐसे होंगे, जहां एक हजार से अधिक मतदाता होंगे।
बता दें कि वहीं उमेश मिश्रा, जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर विधानसभा चुनाव में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। मतदान कार्मिकों की हिफाजत के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे। जिला प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।