Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर देहात के डेरापुर तहसील में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची महिला थाने, वहीं मच गई अफरा-तफरी।

यूपी: कानपुर देहात के डेरापुर तहसील में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची महिला थाने, वहीं मच गई अफरा-तफरी।


कानपुर देहात। डेरापुर तहसील में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची एक महिला आत्मदाह का प्रयास करने पर आमादा हो गई। महिला सिपाहियों ने उसे समय रहते रोक लिया और एसडीएम ने उसकी शिकायत सुनीं। एसडीएम ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं डेरापुर के जीरेपुर निवासी रानी देवी पूर्व में एसडीएम से शिकायत की थी उसके मकान के पास शंकर जी का मंदिर है। उसी के बगल से एक रास्ता बना हुआ है आरोप है कि पड़ोसी ने कब्जा कर मकान बना लिया है। इससे उसे आवागमन में समस्या होती है। आरोप है क्षेत्रीय लेखपाल ने विपक्षी के साथ मिलकर कार्यालय को गलत रिपोर्ट की जिसके चलते हैं।

वहीं उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। गुरुवार को तहसील परिसर में पेट्रोल और माचिस लेकर आत्मदाह करने की धमकी दी, महिला कांस्टेबल आरती देवी व प्रियंका देवी महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल व माचिस छीन लिया।

वहीं इसके बाद उसे लेकर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के पास पहुंचे। उन्होंने महिला से पूरी जानकारी ली व तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए। वहीं लेखपाल सर्वेश लेखपाल ने बताया कि महिला ने मंदिर के पास के रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत की थी गांव की नवीन परती जमीन की गाटा संख्या 188 पर महिला का मकान बना हुआ है। मकान के दोनों तरफ रास्ता है जिस रास्ते को बंद किए जाने की बात कह रही है वह रास्ते के रूप में दर्ज ही नहीं है। आरोप गलत लगा रही।