Headlines
Loading...
यूपी : राजधानी के सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में सांस की समस्या से परेशान मरीज ज्यादा पहुंच रहे।

यूपी : राजधानी के सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में सांस की समस्या से परेशान मरीज ज्यादा पहुंच रहे।

लखनऊ: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जिन मरीजों को कोविड हो चुका है या जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है ऐसे मरीज भी ज्यादा आ रहे हैं. वहीं इस दौरान कोविड के केसेस भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका असर अभी से अस्पतालों में देखने को मिल रहा है.

इस वक्त इमरजेंसी में पहुंच रहे मरीजों के संबंध में पड़ताल की गई तो डाक्टर्स ने इसकी जानकारी दी. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉ. सुनीता सिंह का कहना है कि कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस समय सांस से संबंधित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. कहा कि जिन लोगों को एक बार कोरोना हो चुका है उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कहा प्रदूषण के कारण भी यह समस्या हो रही है, लेकिन कुछ असर पोस्ट कोविड का भी है.

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. आर के गुप्ता बताते हैं कि इस समय लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. प्रदेश में तेजी से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. लोगों को अनावश्यक बाहर निकलना बंद कर देना चाहिए. अभी क्रिसमस डे और नए साल के चलते भारी संख्या में लोग घूमने के लिए बाहर निकल रहे हैं. इसके बाद किसी समस्या के चलते चेकअप कराने के लिए अस्पताल आते हैं तो टेस्ट कोविड पॉजिटिव आता है. बताया कि इस वक्त इमरजेंसी में ठंड के मौसम के चलते भी सर्दी-जुखाम व बुखार के मरीज चेस्ट फिजीशियन से मिलने आते हैं. बताया कि इस दौरान सांस से संबंधित मरीज भी ज्यादा आ रहे हैं.
डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में सर्दी-जुखाम से पीड़ित मरीज तो आ ही रहे हैं, लेकिन यहां ट्रामा सेंटर में एक्सीडेंटल केस भी बहुत आते हैं. इसलिए सांस से संबंधित या सर्दी-जुखाम वाले मरीजों का आंकड़ा कुछ खास नहीं है. कहा अस्पताल में जितने भी विभाग हैं, वहां पर 250 से अधिक मरीज डॉक्टर से परामर्श के लिए आते हैं. इस समय सबसे अहम बात है कि कोरोना के केसेस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं उनसे निवेदन है कि अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रखें. साथ ही मास्क इस्तेमाल करने की अपील की है। 


लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि हाल ही में सीएम योगी ने लोहिया अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था. सभी चीजें उन्हें समुचित मिलीं. अस्पताल की इमरजेंसी में ज्यादा मरीज इस समय इसलिए आ रहे हैं क्योंकि कोविड का संक्रमण भी बढ़ रहा है. बताया कि सर्दी-जुखाम के चलते जो मरीज कोविड टेस्ट करा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.