Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर देवरिया जिले में दुबई से आए तीन व्यक्तियों सहित छह की रिपोर्ट निकली कोरोना पाजिटिव। .

यूपी: गोरखपुर देवरिया जिले में दुबई से आए तीन व्यक्तियों सहित छह की रिपोर्ट निकली कोरोना पाजिटिव। .


गोरखपुर। देवरिया में कोरोना संक्रमण अब तेजी से जिले में फैलने लगा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव रही, जबकि 1941 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। पाजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच की गई है। रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है। उधर हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

वहीं सदर विकास खंड के एक गांव के रहने वाला युवक 31 दिसंबर को दुबई से लौटा, जांच कराने पर कोरोना पाजिटिव पाया गया है। परिवार में मौजूद 15 लोगों की जांच कराई जा रही है। देसही देवरिया ब्लाक का रहने वाला एक युवक 31 दिसंबर को दुबई से आया, उसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी तरह दो जनवरी को दुबई से आए भाटपाररानी विकास खंड के एक गांव के युवक की भी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इनके परिवार में चार सदस्य हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ बनकटा विकास खंड का रहने वाला एक युवक मुंबई में एक सप्ताह तक रहने के बाद एक जनवरी को आया, उसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। भलुअनी विकास खंड का भी एक युवक पाजिटिव आया है। जिले में पाजिटिव की संख्या 23 हो चुकी है। 23 सक्रिय केस है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक पांडेय ने बताया कि कोरोना पाजिटिव के संपर्क में रहने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है।

वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केस को देख लोगों में कोरोनारोधी टीका लगवाने की तेजी दिखने लगी है। बुधवार को जनपद में 7964 किशोरों के साथ कुल 21000 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक पांडेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुरेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।

बता दें कि वहीं जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, एसएसबीएल इंटर कालेज, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, जीआइसी, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज समेत जिले में 397 टीकाकरण केंद्र बुधवार को बनाए गए और 58400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु के 7964 किशोरों को, 18 से 45 वर्ष आयु के 1863 लोगों को प्रथम, 6407 लोगों को द्वितीय, 45 से 60 वर्ष आयु के 512 लोगों को प्रथम, 2681 लोगों को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक आयु के 227 प्रथम व 1346 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई।