Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर देहात में डीएम और सीएमओ ने वैक्सीन को लेकर छात्रों का बढ़ाया हौसला।

यूपी: कानपुर देहात में डीएम और सीएमओ ने वैक्सीन को लेकर छात्रों का बढ़ाया हौसला।


कानपुर। कोरोना से बचना है तो टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। इसमें सभी किशोर उत्साह से भाग लें और खुद को वह अपने परिवार को सुरक्षित करें। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने अकबरपुर इंटर कालेज में 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों के टीकाकरण के शुभारंभ में कहीं। यहां पर सबसे पहले इंटर की छात्रा सीमा राजपूत ने वैक्सीनेशन कराया। 

वहीं डीएम ने बुके देकर उसे सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया कि जनपद में 1.27 लाख 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज जैसा उत्साह नजर आया है लगता है कि तेजी से वैक्सीनेशन होगा। प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि इंटर कालेज में लगभग 1400 छात्र-छात्राएं 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के है जिनका टीकाकरण होगा। 

वहीं दयानंद ग्राम औद्योगिक इंटर कालेज बाढ़ापुर में भी जिलाधिकारी ने पहुंचकर वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया व यहां पर हिमांशु गौतम का वैक्सीनेशन कराकर अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि जिनके अभिभावकों ने अभी भी वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उन्हें छात्र प्रेरित करें। वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय है। 

वहीं यह सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां टीके की उपलब्धता है, जबकि बहुत सारे जगहों पर अभी भी टीका प्रर्याप्त नहीं है, जिससे वहां के लोग कोरोना से सुरक्षित नहीं हो पा रहे हैं। इस दौरान अकबरपुर सीएचसी प्रभारी आशीष वाजपेयी मौजूद रहे।