Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर नौबस्ता में उधार ली रकम लौटाने के बहाने झूला संचालक से किया मारपीट।

यूपी: कानपुर नौबस्ता में उधार ली रकम लौटाने के बहाने झूला संचालक से किया मारपीट।


कानपुर। नौबस्ता में उधार ली रकम लौटाने के बहाने झूला संचालक को बुलाकर मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करते हुए हमलावरों ने जेब में रखी चेके निकाल कर फाड़ दी। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं राजीव विहार निवासी राहुल वर्मा झूले का कारोबार करते हैं। राहुल ने बताया कि बनका आश्रम पिलखिनी पुखरायां कानपुर देहात निवासी रतन सिंह उर्फ भीम सिंह पहले उनका झूला चलाते थे। 

वहीं जिसके चलते उनसे परिचय था। उनको रुपयों की जरूरत थी। जिसके चलते दो साल पहले आरटीजीएस के जरिए डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। इसकी एवज में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया था। जिसे उनके बयाए गए निर्धारित समय पर बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गई। बैंक से रतन के पास इसकी सूचना पहुंची थी। इसके बाद रतन ने उनसे संपर्क करके उन्होंने फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 की तीन 50-50 हजार की चेक दी थीं। 

वहीं दो दिन पहले रतन का फोन आया और कहा कि मेरा लोन पास हो गया है। मैं यहां हूं नहीं, गुजैनी निवासी साला किशन लखनऊ जा रहा है। तीनों चेक लेकर चले जाओं और नकदी लेकर चेक वापस कर दो। जिस पर वह अपने साथी के साथ वहां गए। नौबस्ता एलीवेटेड रैंप पर पहुंचने के बाद बातचीत कर रहे थे। तभी पीछे से किशन के साथियों ने हमलाकर मारपीट की। मारपीट के दौरान किशन ने जेब में रखे चेक फाड़ दिए। थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।