UP news
यूपी: चंदौली पीपीडीयू नगर के यांत्रिक विभाग में टेंडर समाप्ति के दस माह में निरस्तीकरण का हुआ आदेेश।
चंदौली। पीडीडीयू नगर में रेलवे के यांत्रिक विभाग में मनमानी चल रही है। पूरे हो चुके पैसेंजर ट्रेनों की सफाई काम के टेंडर को दस महीने बाद रद्द कर दिया जा रहा है, जबकि काम पूरा होने के बाद भुगतान भी हो चुका है। कार्यदायी संस्था ने 32 लोगों से 24 माह में पैसेंजर ट्रेनों की सफाई कराई। इसके लिए 49 लाख छह हजार रुपये की निविदा स्वीकृति हुई थी। अब दस माह बाद विभाग ने कंपनी की चार लाख रुपये जमानत राशि रोक दी है। प्रार्थना पत्र देने के बावजूद विभाग चुप्पी साधे है।
वहीं रेल प्रशासन ने पीडीडीयू, भभुआ, सासाराम, डेहरी आदि रेल मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सफाई का टेंडर निकाला था। एक कार्यदायी संस्था को काम मिला। 29 मार्च 2019 को काम शुरु किया गया और 28 मार्च 2021 को पूरा होने के बाद कार्यदायी संस्था ने विभाग को पूरा विवरण सौंप दिया और जमानत राशि की मांग की।
वहीं एक अप्रैल 2021 से जमानत राशि वापसी के लिए संस्था गुहार लगाती रही, जिसका क्रम 19 नवंबर 2021 तक चला। दस माह बाद 14 जनवरी को निविदा निरस्त कर दी गई। कार्यदायी संस्था के सचिव सौरव ने यांत्रिक विभाग व डीआरएम तक जमानत राशि वापसी के लिए गुहार लगा चुके हैं।
बता दें कि वहीं राजेश पांडेय, मंडल रेल प्रबंधक, डीआरएम, पीडीडीयू मंडल ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है। मंडल यांत्रिक अभियंता से प्रकरण की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।