UP news
यूपी: रामपुर में अंटी में तमंचा लगाकर एक युवक को इंटरनेट मीडिया पर डालना पड़ा भारी।
रामपुर। अंटी में तमंचा लगाकर एक युवक को इंटरनेट मीडिया पर डालना भारी पड़ गया। मंगलवार को पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। बताया गया है कि कुछ दिन पहले युवक का अंटी में लगे तमंचे के साथ फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी भनक पुलिस को भी लग गई।
वहीं तभी से पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित अभिनंदन गुप्ता निवासी सैफनी को रामलीला मैदान के गेट के पास से धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने गौवंशीय पशुओं के वध करने के प्रयास तथा पशु क्रूरता में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके छह साथी मौके से फरार हो गए। क्षेत्र के गांव पहाड़पुर शिकारपुर के जंगल में पशु वध की सूचना पर थाना पुलिस ने सोमवार को सात गौवंशीय पशुओं व मांस काटने के उपकरण के साथ पहाड़पुर निवासी मजलूम को गिरफ्तार किया था।
वहीं उसके बाकी छह साथी मौके से फरार हो गए थे। उपनिरीक्षक मनोज कुमार की ओर से गिरफ्तार मजलूम व फरार शाहिद, भूरा, बिलाल, शुएब उर्फ डब्बू व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मजलूम को जेल भेज दिया।