UP news
यूपी : कोरोना की तीसरी लहर में शादी के लॉन में पसरने लगा सन्नाटा, कैंसिल होने लगी है बैंड, कैटरिंग, टेंट की बुकिंग
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के चलते राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए योगी सरकार ने शादी, पार्टी वाली जगहों पर 100 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते बुकिंग की गई कई शादियों और पार्टियों का आयोजन रद्द होने लगा है. वहीं, बुकिंग होने वाले लॉन, हॉल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ डीजे साउंड, बैंड, टेंट कारोबारी, कैमरामैन, कैटर, फूलों की सजा करने वाले, बैंड वाले सीधे तौर पर प्रभावित होने लगे हैं और उनका कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल को बंद कर दिया गया है.
जिम, पिक्चर, हॉल सहित सार्वजनिक जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी पार्टी को लेकर शादियों में शामिल होने वाले लोगों को लेकर भी दायरे बनाए गए हैं .उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 लोगों तक सीमित किया गया है. जिसके बाद से लोगों में कोरोना का भय सताने लगा है.
वहीं, शादी पार्टियों के लिए बुकिंग हुए लॉन, बैंड, टेंट, डीजे साउंड ,लाइट वाले, फूल के साज सज्जा लोगों द्वारा कैंसिल कराया जाने लगा है. इसकी वजह से शादी से जुड़े कारोबारी का कारोबार प्रभावित होने लगा है.