
UP news
यूपी: वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार बोले कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कसेगा शिकंजा।
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा यह चुनाव कुछ अलग होगा। उसी हिसाब से तैयारी भी की जा रही है। अपराधियों को संरक्षण देने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करने के साथ जेल भेजा जाएगा। अपराधियों को संरक्षण देने वाला किसी आपराधि से कम नहीं होता है। यह चुनाव में ज्यादा खतरनाक होते हैं।
वहीं चुनाव में माहौल खराब करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। थानेवार एक-एक मतदेय स्थल और बूथों की रिपोर्ट मंगाई गई है। जिन मतदेय स्थालों पर मतदान करने को लेकर विवाद या खूनी संघर्ष हुए हैं, उनकी अलग से रिपोर्ट बनाई जाएगी। खासकर ऐसे दबंग किस्म के लोगों को सूची बनाई जाएगी जो मतदाताओं पर दबाव डालने के साथ मनमाफिक वोट डलवाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ मंगलवार को छावनी क्षेत्र स्थित मीडिया से विशेष बातचीत में एडीजी जोन ने कहा कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि कुछ दबंग किस्म के लोग बूथों पर अपने पक्ष में जबर्दस्ती मतदान कराते हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ जेल भेजा जाएगा। मतदान के दौरान क्षेत्र में माहौल खराब होने पर थाना प्रभारी और सीओ सर्किल जिम्मेदार होंगे। जिले के पुलिस अधीक्षकों की बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ एडीजी जोन ने कहा कि चुनाव में अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए कुछ लोग प्रलोभन देते हैं। इसमें गांव के कुछ दबंग तो कुछ राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग भी होते हैं। ऐसे लोगों अलग सूची बनाई जा रही है। उन्हें चिह्नित करने के साथ मतदान के दिन नजरबंद रखा जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ नक्सल प्रभावित जनपद सोनभद्र, मीरजापुर और चंदौली पर विशेष नजर होगी। यहां मतदान के दिन अर्ध सैनिक बल के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के जवान तैयार रहेंगे। इसके लिए तीनों जिलों के कप्तान से अलग से रिपोर्ट मांगी जाएगी। मैं खुद दौरा कर मतदेय स्थल को देखूंगा।