Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में किशोर आदित्‍य सिंह ने लिया वैक्‍सीन का पहला डोज, वहीे दूसरी ओर श्रेया मिश्रा ने भी लिया वैक्सीन।

यूपी: वाराणसी में किशोर आदित्‍य सिंह ने लिया वैक्‍सीन का पहला डोज, वहीे दूसरी ओर श्रेया मिश्रा ने भी लिया वैक्सीन।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। देश भर में सोमवार से 15 से 18 वर्ष तक के किशोराें के लिए वैक्‍सीन लगना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में वाराणसी जिले में सबसे पहले आदित्‍य सिंह को सुबह सात बजे सिगरा स्‍टेडियम में कोवैक्‍सीन का पहला टीका दिया गया है। चिकित्‍साधिकारियों के अनुसार किशोरों के वैक्‍सीनेशन पर अब जोर दिया जा रहा है। उनकी सेहत पर भी विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है। वहीं चोलापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रांजल चौरसिया, वैभव, जाह्नवी, श्रृष्टि समेत अबतक कुल 14 लोगों को वैक्सीन दोपहर 12 बजे तक लग चुका था।

वहीं रमना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 15+ से 18+ आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाने का शुभारम्भ स्वयं केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने किया। बताया कि किशोरों के लिए 100 केन्द्र चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश द्वारा 10 हजार किशोरों के लिए स्लॉट खोला गया है। किशोरों को सिर्फ को वैक्सीन ही लगेगी। जिसके लिए शनिवार से ही स्लॉट खोला जा चुका है, यह दस दिनों तक खुला रहेगा स्लॉट बुक करने के लिए किशोरों का आधार कार्ड, स्कूल या कालेज का आइकार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि मान्य होगा।

वहीं सेहत की निगरानी के लिए किशोरों को केंद्र पर आधे घंटे तक रोककर उनको आवश्‍यक दिशा निर्देश भी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों ने दिया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए किशोरों का उत्‍साह भी टीकाकरण को लेकर बढ़ा हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ़ विभिन्‍न केंद्रों पर किशोर पंजीकरण कराने के बाद सुबह से ही टीका लगवाने के लिए मौके पर पहुंच गए। स्‍थानीय स्‍तर पर नौ जनवरी तक 12 वीं तक का अवकाश होने की वजह से किशोरों के पास पर्याप्‍त समय भी है कि वह वैक्‍सीन ले सकें। इस लिहाज से मौसम का लाभ किशोर वैक्‍सीनेशन में ले रहे हैं। 

वहीे दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव पर कोविड का पहला टीका 15+ का लगवाने ईसीपुर गांव निवासी श्रेया मिश्रा पहुंंचीं तो काफी उत्‍साहित नजर आईं। जबकि अन्‍य केंद्रों पर भी दिन चढ़ने के साथ किशोर वैक्‍सीनेशन के लिए स्‍वयं या अपने परिजनों के साथ केंद्रों का रुख कर रहे हैं। इसके साथ ही दिन चढ़ने पर कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्‍या केंद्रों पर बढ़ने की उम्‍मीद है। जिले में हजारों किशोर अपना स्‍लॉट कोविन एप के जरिए बुक कर चुके हैं। 

बता दें कि वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव पर सुबह साढे दस बजे तक एक भी व्‍यक्ति टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचा। इस दौरान बूथ भी बिना वैक्सीनेटर के नजर आया। वहीं अन्‍य केंद्रों पर भी किशोरों को टीका लगने को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं होने की वजह से केंद्रों पर सुबह असमंजस नजर आया। 

वहीं बरेका में 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों वैक्सीन के लिए अलग ही काउंटर बनाया गया जहां बच्‍चों को विशेष निगरानी में भी रखा गया। बरेका में 100 किशोरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं 15 से अधिक उम्र के किशोरों के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। वहीं इनके लिए सात पैरामेडिकल स्टाफ अलग से लगाये गए हैं।