Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना का टीका नहीं लेने वालों की तैयार होगी सूची, सभी ब्लाक में नियंत्रण कक्ष की होगी स्‍थापना।

यूपी: वाराणसी में कोरोना का टीका नहीं लेने वालों की तैयार होगी सूची, सभी ब्लाक में नियंत्रण कक्ष की होगी स्‍थापना।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। कोरोना के टीकाकरण को लेकर सभी ब्लाक में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कोरोना टीका नहीं लेने वालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसमें शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा। 

वहीं बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास क्षेत्र में 50-50 शिक्षकों की टीम बनाकर नियंत्रण कक्ष में उनसे सहयोग लें। नियंत्रण कक्ष से विकास क्षेत्र के सभी विद्यालयों को प्रतिदिन फोन कराकर टीकाकरण की अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की जाए। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के वैसे लोगों की की सूची तैयार की जाए, जिन्होंने टीकाकरण का प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लिया हो। ताकि उन्हें टीकाकरण के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जा सके।

वहीं ​उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण-टेस्टिंग में पहला राज्य बन गया है। ​वाराणसी में भी कोविड टीके की पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है। अब दूसरी डोज के लिए मेगा अभियान चलाया जाएगा। अभियान में कैंप लगाकर टेम्पो, रिक्शा चालकों और नाविकों का टीकाकरण किया जाएगा। ​बिना कोरोना टिका लगवाए दुकान, माल और कार्यालय नहीं खोल सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग कार्यस्थलों पर जाकर टीका लगाएगा। प्रशासन इसके लिए प्रवर्तन दल बना रहा है। जो प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों की टीका लगे होने की जांच करेगा।

वहीं ​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ​निर्देश पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है। वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी ने लक्ष्य के मुताबिक कोविड की पहली डोज़ लगाने में 100 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल कर लिया है। दूसरी डोज भी करीब 65 प्रतिशत से अधिक लगाई जा चुकी है। शेष लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रशासन नई योजना बना रही है। जिसे जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा। वहीं 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को भी टीका लगाने का काम भी युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

बता दें कि वहीं जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बतया कि सरकार डोर टू डोर अभियान चलाकर अधिकतर लोगों को टीका के कवच से सुरक्षित किया जा चूका है। लेकिन दिन के समय बहुत से लोगों के घर से अपने कार्यस्थल पर जाने के कारण टीका नहीं लगा पाया है। स्वास्थ्य विभाग के लोग अब दुकानों, माल और कार्यालय में जाकर जिनको टीका नहीं लगा है, प्रत्येक कर्मचारी को टीके का सुरक्षा कवच देंगे । 

वहीं नाविकों ऑटो चालकों और रिक्शा चालकों को भी कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है की छूटे हुए लोग अपना टिका जल्दी लगवा ले। अन्यथा व अपनी दुकान नहीं खोल पाएंगे। प्रशासन इसके लिए प्रवर्तन दल भी बना रहा है। जो दुकान, माल व कार्यालयों में जाकर चेक करेगा। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालकों नाविकों को भी चेक किया जाएगा। प्रशासन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस नियम को लागू करने की योजना बना रहा है।