Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ऑनलाइन मुखाबित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे बूथ जीत का मंत्र।

यूपी: वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ऑनलाइन मुखाबित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे बूथ जीत का मंत्र।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 18 जनवरी को सुबह जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से आनलाइन मुखातिब होंगे। इस दौरान बूथ स्‍तरीय कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी पीएम पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का मंत्र देंगे। इसके लिए सोमवार को दिन भर पार्टी पदाधिकारियों संग मंथन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं से इस बाबत आवश्‍यक सुझाव और विचार भी मांगा गया था। इस लिहाज से पीएम के नमो एप के जरिए भी सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता अपने विचार और सुझाव पीएम तक पहुंचा सकते हैं। 

वहीं इस लिहाज से इन विचारों और सुझावों के अनुरूप ही पीएम नरेन्‍द्र मोदी का संबोधन होने की उम्‍मीद पार्टी के स्‍तर पर जताया जा रहा है। वहीं पीएम को आनलाइन मंच पर जिला स्‍तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी अपनी राय और सुझाव प्रेषित किए हैं। 

वहीं पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बूथ स्‍तर पर मजबूती का जिक्र कर चुके हैं। ऐसे में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बूथ के स्‍तर पर कार्यकर्ताओं को दक्ष और सक्रिय रहने के साथ ही आम जनता से जुड़ाव और संवाद बनाए रखने की अपील के साथ कार्यकर्ताओं संग पदाधिकारियों के नियमित संवाद को भी रेखांकित कर सकते हैं। पूर्व के चुनाव में भी पीएम ने कार्यकर्ताओं संग संवाद और उनको प्रेरित करते रहने की अपील कर कार्यकर्ताओं में आत्‍मविश्‍वास का संचार किया था।

वहीं दूसरी तरफ़ जिले में भाजपा पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्‍य की जनहित आधारित योजनाओं के प्रचार पर जोर दे रहे हैं ताकि जनता को यह मालूम हो सके कि उनके लिए सरकार ने अब तक क्‍या किया है। इस लिहाज से पार्टी के स्‍तर पर अब इंटरनेट मीडिया में भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विकास कार्यों का लेखाजोखा पेश करते देखे जा रहे हैं। 

बता दें कि वहीं चुनाव आयोग की ओर से रैलियों को लेकर जारी निर्देश के बीच अब आनलाइन सभाओं का ही दौर है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी आनलाइन प्‍लेटफार्म पर अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। वहीं पीएम के कार्यकर्ताओं संग संवाद को लेकर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आयोजन से जोड़ने के लिए जिला और मंडल स्‍तरीय पदाधिकारी भी सोमवार से सक्रियता से आयोजन की तैयारियों को लेकर आपसी संवाद और समन्‍वय बनाने के लिए सक्रिय नजर आए।