UP news
यूपी: चंदौली सैयदराजा में विस चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए यूपी, बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने बनाई रणनीति।
चंदौली। सैयदराजा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को यूपी और बिहार की पुलिस ने सामंजस्य स्थापित करने के संयुक्त बैठक की। इसमें सीमा से सटे दोनों तरफ के गांवों में सुरक्षा के डिस्ट्रिक्ट रणनीति बनाई गई। क्षेत्राधिकारी अनिल राय ने सीमा के किनारे बसे गांव के बारे में जानकारी ली और नौबतपुर सीमा का जायजा लिया।
वहीं सीओ ने बताया कि आचार संहिता लगने के साथ ही सीमा की निगरानी तेज कर दी गई है। चुनाव के मद्देनजर यूपी और बिहार की सीमा के दोनों तरफ बैरियर लगाए गए हैं, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही अवैध शराब व हथियार की तस्करी पर भी निगरानी रखी जा सके।
वहीं दूसरी तरफ़ कैमूर सीओ फैज अहमद खान ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्व पर निगरानी रखने को बिहार में भी तैयारी की जा रही है। यूपी से सटे सभी गांव ककरैत, खजुरा और कर्मनाशा नदी पर बने स्टील ब्रिज पर बैरियर लगाकर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
वहीं ताकि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। बैठक में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, कंदवा हरीश चंद्र सरोज, दुर्गावती संजय कुमार सहित पुलिस कमी मौजूद थे।