Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी और जौनपुर में सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान और घरों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी।

यूपी: वाराणसी और जौनपुर में सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान और घरों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी।


वाराणसी/जौनपुर। जिले में सोमवार की सुबह शहर के दो प्रमुख सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व घरों में छापेमारी से व्यवसायियों में खलबली मच गई है। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी करने वाली टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व आयकर विभाग की संभावना पहले जताई गई। हालांकि, छापेमारी करके बाहर निकले अधिकारियों ने कोई ब्यौरा तो दूर अपनी पहचान बताने से भी इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि जौनपुर के अलावा वाराणसी में भी आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।  

वहीं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जौनपुर और वाराणसी जिले में लगभग आठ जगहों पर सर्च आपरेशन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आचार संहिता का उल्‍लंघन करके संदिग्‍ध तौर पर रुपये का लेनदेन किया जा रहा है। इस बाबत पूर्व में रणनीति बनाकर आयकर विभाग की ओर से टीम बनाकर सोमवार की सुबह वाराणसी और जौनपुर में कारोबारियों के प्रतिष्‍ठानों पर कार्रवाई की जा रही है। 

वहीं अचानक जांच से कारोबारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चुनाव आचार संहिता के दौरान कारोबार पर अवैध तरीके से पैसे का लेन देन किया गया है जो जांच का विषय है। जौनपुर जिले में 16 गाड़‍ियों से लगभग तीन दर्जन के करीब अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान पुलिस की टीम भी जांच टीम के साथ सहयोग में मौजूद रही। 

वहीं जौनपुर जिले में सुबह करीब सात बजे पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करने आई टीम नखास में सद्भावना पुल पहुंच मार्ग पर नन्हें लाल वर्मा के कीर्तिकुंज शोरूम पर धमकी। लगभग आधे घंटे बाद निकली तो उसी के सामने स्थित गहना कोठी में जाकर अपना काम किया। इसके बाद टीम ने नन्हें लाल वर्मा के चहारसू चौराहा स्थित प्रतिष्ठान व आवास, कोतवाली चौराहा स्थित गहना कोठी शोरूम व ख्वाजादोस्त मोहल्ला स्थित प्रतिष्ठान मालिक विवेक सेठ के आवास पर भी छापेमारी की। 

वहीं इस दौरान बाहर डटे पुलिस कर्मी मीडियाकर्मियों को भी पास नहीं जाने दिया। इस कार्रवाई से शहर के प्रमुख कारोबारियों में खलबली मच गई है। सियासी हलकों में चर्चा है कि ज‍हां पर कार्रवाई की जा रही है वहां कारोबारियों के संबंध समाजवादी पार्टी से भी है।