Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली ज़िले के गांव में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों का हुआ निरीक्षण। UP: Inspection of corona vaccination centers in the village of Chandauli district.

यूपी: चंदौली ज़िले के गांव में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों का हुआ निरीक्षण। UP: Inspection of corona vaccination centers in the village of Chandauli district.


चंदौली। जिले के तारगांव, नैढी, लक्ष्मणगढ, मारूफपुर, नदेसर सहित आधा दर्जन कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी व चिकित्साधिकारी डा, संदीप कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने अबतक हुए टीकाकरण के बाबत पूछताछ की।

वहीं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से अपील किया कि मास्क हमेशा लगा कर रखें। कोरोना एक जान लेवा बीमारी है। इसे आप लोग हल्के में न ले। अधिक से अधिक मास्क का प्रयोग करे एवं चढ़कर कर कोरोना का टीकाकरण लगवाए।सभी केंद्रो पर प्रथम, द्वितीय कोरोना के टीका के साथ बूस्टर भी लगाया जा रहा था। 

वहीं खंड विकास अधिकारी ने एनम, आशा के साथ अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम से टीकाकरण की संख्या की जानकारी भी ली । वहीं टीकाकरण केंद्रों पर साफ-सफाई के लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित भी किया। 
वहीं दूसरी तरफ़ इस दौरान चहनियां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. संदीप कुमार, एचओ राकेश सिंह, रोशन आरा, सेक्रेटरी आनंद यादव, प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।