Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू के पुरा छात्र जय चौधरी ने कोरोना काल में केंद्र सरकार को किया करोड़ों का मदद।

यूपी: वाराणसी बीएचयू के पुरा छात्र जय चौधरी ने कोरोना काल में केंद्र सरकार को किया करोड़ों का मदद।

                                  S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। हर दिन करोड़ों रुपये कमाने वाले जय चौधरी से पीएम नरेन्‍द्र मोदी भी प्रभावित हैं। पीएम ने रविवार को मन की बात में बीएचयू के पूर्व छात्र जय चौधरी का जिक्र किया तो यह नाम देश के सामने दोबारा चर्चा के केंद्र में आ गया। दरअसल जय चौधरी ने सिर्फ बीएचयू ही नहीं बल्कि कोरोना काल में भारत सरकार को भी 22 करोड़ रुपये की मदद की थी। 

वहीं बीएचयू के पुरा छात्र के तौर पर बीएचयू परिवार भी उनपर गर्व करता है कि वह देश और विदेश में न सिर्फ भारत बल्कि बीएचयू का भी नाम रोशन कर रहे हैं। अब पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी मन की बात में उनका जिक्र किया तो बीएचयू के पुरा छात्र के बारे में परिसर में भी छात्रों के बीच यह नाम सोमवार को खूब चर्चा में बना रहा। 

वहीं बीएचयू के पूर्व छात्र जय चौधरी रोजाना 153 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में उनका नाम दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शामिल है। अमेरिका में बसे 63 वर्षीय जय चौधरी की साइबर सिक्योरिटी फर्म जी स्कैलर में 42 फीसद हिस्सेदारी है। अमेरिका, जापान सहित कई देशों में इस कंपनी के कार्यालय मौजूद हैं। भारत में भी चंडीगढ़, दिल्ली आ बेंगलुरु जैसे महानगरों में कंपनी के कार्यालय हैं। जय चौधरी कुल 1,21,600 करोड़ की संपत्ति के इस समय मालिक हैं। उन्होंने वर्ष 202-21 के दौरान कोरोना काल में भारत सरकार की 22 करोड़ रुपये की मदद भी की थी।

वहीं दूसरी तरफ़ जय चौधरी ने संघर्ष के बूते फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उनके पिता भगत ङ्क्षसह किसान थे। उन दिनों हालात ऐसे थे कि घर में बिजली के बिना भी जय चौधरी ने समय व्यतीत किया। परिवार में तीन भाई थे। जय के पिता भगत सिंह, माता सुरजीत कौर और भाई प्यारा सिंह उनके साथ रह रहे हैं। जय 10वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए नजदीकी गांव धुसाड़ा में चार किलोमीटर दूर नंगे पांव जाते थे।