Headlines
Loading...
यूपी : जेपी नड्डा व सीएम योगी का पश्चिमी जिलों का दौरा आज, घर-घर मांगेंगे वोट

यूपी : जेपी नड्डा व सीएम योगी का पश्चिमी जिलों का दौरा आज, घर-घर मांगेंगे वोट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर शनिवार को प्रवास पर होंगे. दोनों नेता बिजनौर, बुलंदशहर और कुछ अन्य जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के अलावा डोर-टू-डोर प्रचार भी करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ व बुलंदशहर में प्रवास पर रहेंगे. योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 12ः30 बजे अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस जीटी रोड में घर-घर संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही अलीगढ़ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं. दोपहर 2 बजे बुलंदशहर के निकुंज हॉल प्रदर्शनी मैदान में घर-घर संपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बुलंदशहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावी चर्चा करेंगे.


वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. जेपी नड्डा कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. जेपी नड्डा शनिवार की दोपहर 1 बजे बिजनौर पहुंचेंगे और दोपहर 1ः30 पर जेबीएस रिजॉर्ट बाईपास रोड बिजनौर में नगीना-मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर के गजरौला निवास पर अमरोहा, मुरादाबाद व मेरठ विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करेंगे.