Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के रोहनिया में साथी ने ही कमल राजभर को शराब पिलाकर की थी हत्या।

यूपी: वाराणसी के रोहनिया में साथी ने ही कमल राजभर को शराब पिलाकर की थी हत्या।


वाराणसी। कादीपुर स्थित पोखरे में मिले हत्या कर फेंके गए शव के मामले में मृतक कमल राजभर के पिता मदन राजभर ने प्रेमिका और उसके भाइयों के खिलाफ रोहनिया थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच में सर्विलांस और पूछताछ के आधार पर कमल राजभर की हत्या में शामिल छोटू सोनी को क्राइम ब्रान्च व रोहनिया पुलिस ने लठियां चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया।

वहीं अभियुक्त की जामा तलाशी से लोअर की दाहिने जेब से एक अदद मोबाइल विवो नीले रंग का व 100 100 रुपये की तीन नोट कुल तीन सौ रुपये तथा पहने जैकेट की बायीं जेब से मृतक का एक अदद आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने मुख्य आरोपी नान्हू यादव और हत्या का कारण बताया।

वहीं पांच जनवरी को नकाइन स्थित पोखरा में मृतक कमला राजभर का शव बरामद हुआ था अतः उक्त घटना के सम्बन्ध में व आधार कार्ड की छाया प्रति के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया की मै मूल रुप से बसड़ा बाजार थाना जिगना जनपद मिर्जापुर का निवासी हूँ मेरे पिता श्री गंगेश्वर सेठ गूगूलपुर थाना मण्डुवाडीह पर किराये पर रहते है। 

वहीं मै भी जन्म से यही रहता हूँ नये वर्ष से पहले 8 -9 दिन पूर्व नान्हू यादव जो मेरे मित्र है ने मुझे फोन पर बताया की कमल राजभर आज ताल की तरफ जायेगा वही हम लोगों को चलना है। सुबह करीब साढें नौ बजे नान्हू यादव पल्सर बाइक से मुझे पहाड़ी गेट पर मिला तथा मै व नान्हू यादव उसी बाइक से नकाइन ताल के पास आयें तभी कमल राजभर का फोन नान्हू यादव पर आया तथा उन दोनो ने कुछ बात किया। 

वहीं कुछ समय पश्चात कमल राजभर भी पैदल नकाइन स्थित ताल पर आ गया। तालाब के किनारे जुआ हो रहा था। नान्हू जुआ खेलने लगा तथा मै व कमल राजभर भी वहीं खडे़ होकर देख रहे थे। फिर नान्हू यादव ने कहा की चलो आज यही शराब पीते है। समय करीब 13.30 बजे मै कमल राजभर व नान्हू यादव दफ्फलपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब लेने गये। 

वहीं नान्हू ने दुकान पर जाकर चार पाउच शराब खरीदा तथा वही से पानी के गिलास भी लिया हम लोग पुनः नकाइन स्थित तालाब पर आ गये नान्हू और कमल सभी चार पाउच शराब पी गये समय करीब 15.30 बजे नान्हू नें मुझे 500 रु0 का नोट दिया तथा शराब लाने को कहा मै नान्हू की पल्सर से दफ्फलपुर गया और चार पाउच शराब लेकर आ गया इस बार मैने भी दो पैग शराब पिया था। शेष शराब नान्हू व कमल राजभर पिये थे।   

वहीं कमल राजभर अपनी गिलास में अधिक शराब डाल रहा था अत्यधिक नशा होने के कारण वह लेट गया सायं करीब 18.15 बजे नान्हू नें मुझे 200 रुपये दिया तथा कहा की जाओ पल्सर में तेल डलवा लाओ करीब 20 25 मिनट में लठिया से पेट्रोल पम्प से तेल डलवा कर आ गया।

बता दें कि वहीं कमल राजभर अधिक नशा होने के कारण जमीन पर ही लेटा हुआ था नान्हू यादव नें मुझसे कहा की करीब दो साल पहले कमल राजभर ने मुखबीरी कर पुलिस को मुझे पकड़वा दिया था आज इससे बदला लेना है तो मै भी मित्रता के कारण तैयार हो गया। हम लोगों ने कमल राजभर के पहने पैंट की बेल्ट निकाल लिया तथा पहने सफेद रंग के जैकेट को भी निकाल लिया जैकेट को बगल में रख दिया तथा बेल्ट से कमल राजभर का गला कस दिये तथा दिवाल से उसके सर को लड़ा दिये मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।

वहीं इसके बाद नान्हू पल्सर मोटरसाइकल से जाकर नायलान की रस्सी और प्लास्टिक की बोरी लेकर आया हम लोगो नें प्लास्टिक की बोरी में ईंट भरकर बोरी को बांध दिया तथा कमल राजभर के दोनो पैर को बाँधकर गले में फंसाकर बांध दिया तथा उसकी लाश को घसीटते हुए तलाब के किनारे लाकर ईट भरी बोरी से बांध कर तलाब में ठकेल दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ़ जो गहरे पानी में चला गया इसके बाद जिस बेल्ट से हम लोग कमल राजभर का गला कसे थे उसे और उसकी जैकेट को मौके से करीब 100 मीटर दूरी पर ले जाकर जला दिये थे। तत्पश्चात हम पुलिस बल के लोग पकड़े गये व्यक्ति छोटू सोनी को गाड़ी में बैठाकर उसके बताये हुए रास्ते से चलकर नकाइन ताल के पास आकर जहाँ छोटू सोनी गाड़ी से उतर कर आगे आगे चलकर खेत मेड़ होते हुए एक अर्ध निर्मित मकान के पीछे आकर एक स्थान पर जले हुए अवशेष को दिखाकर बताया की यही वह अवशेष है जो मैने व नान्हू यादव ने कमल राजभर का बेल्ट व जैकेट जलाया था।