Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नीट साल्वर गैंग मामले में डा.अफरोज समेत कई भगोड़ा हुए घोषित।

यूपी: वाराणसी में नीट साल्वर गैंग मामले में डा.अफरोज समेत कई भगोड़ा हुए घोषित।


वाराणसी। चर्चित नीट साल्वर गैंग मामले में कोर्ट ने डा. अफरोज समेत कई आरोपितों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही इनकी संपत्ति जब्त करने के दिशा में पहला कदम तय हुआ। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने के लिए पुलिस की टीम को निर्देश दिया गया है। मंगलवार को जिला न्यायलय में लंबी बहस के बाद डा. अफरोज, मुन्तज़िर, अंशु, आशुतोष, दिव्यज्योति नाज और मृत्युंजय के विरुद्ध धारा 82 CrPC की उद्घोषणा जारी की गई। 

वहीं डा.अफरोज के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में तर्क दिया कि इस मामले में हाई कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल लंबित है इसलिए 82 सीआरपीसी की कार्यवाही नहीं हो सकती लेकिन उनकी दलील काम नहीं आयी। इस मामले में अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 20 आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है। 

वहीं दूसरी तरफ़ वांछितों में मृत्युंजय देबनाथ, दिव्य ज्योति नाग उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुन्तजिर, डॉ अफरोज, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, साइबर कैफे संचालक कोटा, पीयूष, चंदन, संजीव, डॉ गणेश, डॉ गुरू प्रसाद, डा. प्रिया, प्रदीप्तो भौमिक, अंकुर, देवी प्रसाद राय उर्फ यश, सुरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज शर्मा हैं। वाराणसी पुलिस ने जिन राज्यों में ये वांछित रहते हैं उनके प्रमुखों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई है ।