Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी मेंकोहरे के साथ नम हवाओं ने बढ़ाई तेज़ी से गलन, कल से बूंदाबांदी के रहेंगे आसार।

यूपी: वाराणसी मेंकोहरे के साथ नम हवाओं ने बढ़ाई तेज़ी से गलन, कल से बूंदाबांदी के रहेंगे आसार।


वाराणसी। कोहरे के साथ ही पहाड़ों से आने वाली नम हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। रविवार रात से शुरू कोहरे का असर सोमवार सुबह दस बजे तक दिखा। दोपहर में थोड़ी धूप जरूर हुई लेकिन वह भी असरदार नहीं रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो-तीन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद पांच जनवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और नम हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

वहीं तापमान में भी गिरावट हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पांच जनवरी से फिर मौसम में बदलाव होगा। इसमें वाराणसी और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के आसार है। सोमवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 रहा।

वहीं दूसरी तरफ़ बढ़ती ठंड का असर अब आम जन जीवन पर पड़ने लगा है। इधर दो दिन से कोहरा पड़ने की वजह से ही अब शाम सात बजे के बाद ही घाटों पर भी सन्नाटे जैसा माहौल दिखने लगा है। इसमें अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट जो रात 9-10 बजे तक गुलजार रहता है, यहां भी शाम 7 बजे गंगा आरती के बाद ही लोगों की संख्या कम होने लगी है। इस तरह की स्थिति और कई घाटों पर भी हो गई है।