Headlines
Loading...
यूपी: फुटकर बाजार में सरसों का तेल हुआ ठंडा, रिफाइंड के भी गिरे भाव।

यूपी: फुटकर बाजार में सरसों का तेल हुआ ठंडा, रिफाइंड के भी गिरे भाव।


लखनऊ। सहालग खत्म होने से बढ़ी डिमांड कम होने और मंडी अधिनियम वापस लिए जाने का असर खाद्य तेलों पर दिख रहा है। मनमाना स्टाक न रख पाने की वजह से लगातार खौल रहा सरसों का तेल ठंडा होने लगा है। अभी तक 180 रुपये लीटर बिक रहा सरसों का तेल अब फुटकर बाजार में 165 से 170 रुपये लीटर तक पहुंच चुका है। रिफाइंड आयल पर भी अंतर दिखा है। 

वहीं 145 रुपये से ऊपर बिक रहा फारच्यून ब्रांड रिफाइंड 138 से 140 रुपये लीटर हो गया है। कारोबारी कह रहे हैं कि सहालग खत्म होने से डिमांड कम हो गई है। साथ ही मंडी कानून की बहाली से माल स्टॉक करने की सीमा तय हो गई है। यही नहीं तीन माह में सरसों की नई फसल की आमद भी शुरू होने वाली है। इसी के चलते सरसाें के तेल की कीमतों में कमी आने लगी है।

वहीं दूसरी तरफ़ खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति लीटर  पहले अब बैल कोल्हू 180 -165 से 170, रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून-145 से 148 / 138 से 140
कीमतें कई कारण से कम हुई हैं। एक तो सहालग खत्म होने से खपत में कमी आई है। दूसरे पुराने मंडी कानून की बहाली और नई फसल जल्द आने की उम्मीद में तेल की कीमतें घटना शुरू हो गई हैं। धीरे-धीरे इसकी और कम होंगी।

वहीं दूसरी तरफ़ सभी प्रकार के खाद्य तेलों में कमी है। निरंतर गिरावट है। रिफाइंड हो या फिर बैल कोल्हू सरसों का तेल अब इन सभी की कीमतों में कमी आना शुरू हो गई है। नई सरसों भी जल्द निकलने वाली है। इस का असर बाजार पर है।