Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी पहुंचे बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, शुक्रवार को ग्रहण करेंगे पदभार।

यूपी: वाराणसी पहुंचे बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, शुक्रवार को ग्रहण करेंगे पदभार।

                                S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए। संभावना है कि शुक्रवार को वह अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इस तरह देश के इस प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय को 11 माह बाद स्थायी कुलपति मिल जाएंगे।

वहीं प्रो. जैन गांधीनगर से गुरुवार की शाम पहुंचे। यहां बाबतपुर हवाई अड्डे पर उन्हें रिसीव करने के लिए कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल, चीफ प्राक्टर प्रो. बीसी कापड़ी समेत अनेक अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे थे। विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डा. नीरज त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी डा. राजेश कुमार सिंह, एपीआरओ चंद्रशेखर आदि ने उनका कुलपति आवास पर स्वागत किया। 

वहीं विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद देर शाम वह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव व काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए। वहां सविधि दर्शन-पूजन कर बाबा दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

वहीं इसके पूर्व प्रो. जैन गुजरात के गांधीनगर आइआइटी में निदेशक थे। वहां उनकी छवि व पहचान एक तीव्र निर्णय लेने वाले कठोर व अनुशासनप्रिय प्रशासक के रूप में रही है। रुड़की आइआइटी के पूर्व छात्र रहे प्रो. जैन इसके पूर्व कानपुर आइआइटी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीएचयू के कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति बीते 13 नवंबर को हुई थी। बीच में दिसंबर माह में वह बनारस आए थे किंत़ु तकनीकी कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। छह दिनों तक रहने के बाद वह वापस गांधीनगर चले गए थे।