Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में आरटीई के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने वाले दस विद्यालयों का मान्यता समाप्त करने की दी गई नोटिस।

यूपी: वाराणसी में आरटीई के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने वाले दस विद्यालयों का मान्यता समाप्त करने की दी गई नोटिस।

                                    S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। शासन व बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जनपद के कई निजी विद्यालय राइट-टू-एजुकेशन आरटीई के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे है। जबकि यह विद्यालय अल्पसंख्यक श्रेणी में भी शामिल नहीं है। इसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों इन विद्यालयों में मुफ्त दाखिले के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। बीएसए राकेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे दस विद्यालयों को यशाशीघ्र आरटीई के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा संबंधित विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी है ।

वहीं आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को नर्सरी, कक्षा एक में सीट का 25 फीसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों का मुफ्त दाखिला करने का प्रावधान है। आरटीई के बचने के लिए कई निजी विद्यालय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। कई निजी विद्यालयों कक्षा एक में सीटों की संख्या कम दर्शाया है ताकि कम से कम बच्चों को मुफ्त दाखिला लिया जा सके। 

वहीं दूसरी तरफ़ बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे भी संज्ञान में लिया है । विभाग की इस पर भी नजर है। आरटीई के जिला समन्वयक विमल कुमार केशरी ने बताया कि जनपद के कुछ विद्यालयों ने अपने आप को अल्पसंख्यक श्रेणी शामिल करा लिया है , लिहाजा ऐसे विद्यालयों पर आरटीई के नियम नहीं लागू होते । जब कि इन्हीं परिवार के कई विद्यालयों की शाखाएं अल्पसंख्यक श्रेणी में नहीं है। 

वहीं फिर भी यह विद्यालय आरटीई से दूरी बनाए हुए है। गत कई वर्षों से आरटीई के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहा है। इसके चलते इन विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है । इसे देखते हुए इन विद्यालयों को मान्यता समाप्त करने की चेतावनी ही गई है। 


1. सनबीम एकाडमी सामनेघाट लंका। 

2. डा. अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल चौबेपुर। 

3. डा. अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल पहाड़िया। 

4. सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा। 

5. डालिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा। 

6. सनबीम स्कूल इंदिरा नगर। 

7. डालिम्स सनबीम स्कूल मोहिनीकुंज। 

8- सनबीम एकादमी (खोजवा)

9. डालिम्स सनबीम स्कूल सिगरा। 

10. सनबीम एकादमी दुर्गाकुंड।