Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

यूपी: वाराणसी बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

                                𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का धरना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पांचवें दिन भी यह धरना रहा। धरनारत नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि उनकी मांगों पर सुनवाई करने के लिए बीएचयू प्रशासन तैयार नहीं हो रहा है। 

वहीं उन्होंने अपने आक्रोश को प्रशासन के खिलाफ धरना स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके व्यक्त किया। इस बीच नर्सिंग स्टाफ ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक को भेजे गए पत्र में मांगें पूरी न होने की स्थिति में भूख हड़ताल जल्द ही शुरू करने की चेतावनी दी है।

बता दें कि नर्सिंग स्टाफ ने आरोप लगाया है कि सर सुंदर लाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता उनके साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करते हैं। पांच दिन पूर्व एक नर्सिंगस्टाफ़ को उस समय थप्पड़ जड़ दिया था जब अस्पताल के आपात चिकित्सा विंग में एक मरीज के परिजन से विवाद हो रहा था। इस बीच देशभर के नर्सिंग संघटनों ने मांगें पूरी न होने पर अपने संस्थानों में विरोध करने की चेतावनी दी है।


1. चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के के गुप्त अपने किये गए कृत्य की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से त्यागपत्र दें।

2. चिकित्सा अधीक्षक अपने किये गए दुर्व्यवहार पर लिखित माफीनामा दें।

3. धरनारत नर्सिंग स्टाफ पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी।