![यूपी: मीरजापुर में चार माह से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन ना मिलने से हुए आक्रोश।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIbjHQS4Rvp2BDIpKHiQ1v4DnzIXvGY7c89q3kFkKL9P-W-UA8BMmdp7huagTj_W7GO0vcX6PczWs7uV10sLvN1F7sOsM-VtKFEUWfmoRowelPPkU9F8SPKwso6x23cWfJ3vzc19GHzxw/w700/1643467316528063-0.png)
UP news
यूपी: मीरजापुर में चार माह से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन ना मिलने से हुए आक्रोश।
मीरजापुर। चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी जताई है। कहा कि फरवरी महीने में उनका वेतन नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। करीब चार महीने पूर्व मंडलीय पुरुष व महिला चिकित्सालय को मेडिकल कोलज में मर्ज कर दिया गया था। तभी से डाक्टर समेत लगभग 300 कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी में आ गए हैं।
वहीं कर्मचारियों ने कहा कि इससे पहले एक तारीख को उनके खाते में वेतन आ जाता था, लेकिन पिछले चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जो जमापूंजी थी उसे निकालकर खाने के लिए विवश हो गए है। वेतन न मिलने कई दिक्कतें खड़ी हो गई है। बच्चों के स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ लैब टेक्नीशियन का भी मानदेय नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही उनका वेतन नहीं दिया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान शिवदल चौरसिया, आपूर्ति सिंह, चंद्रशेखर, महबूब आलम, रामानंद चौरसिया आरदि शामिल है।