UP news
यूपी: मैनपुरी के जिला अस्पताल में अब चौबीस घंटे कैमरों की निगरानी में रहेंगे मरीज।
मैनपुरी। छह वर्ष से आपसी खींचतान की वजह से बंद पडे़ जिला अस्पताल के सीसीटीवी अब दोबारा निगरानी करेंगे। चिकित्सकों से लेकर कर्मचारी और मरीजों तक सभी की चौबीस घंटे मानीटरिग कराई जाएगी। शासन की फटकार के बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुट गया है।
वहीं वर्ष 2016 में जिला अस्पताल परिसर में तत्कालीन सीएमएस डा. दुष्यंत त्यागी ने हजारों रुपये की लागत से सीसीटीवी लगवाए गए थे। ओपीडी, इनडोर वार्ड, इमरजेंसी, सभी डाक्टरों के कमरों और प्लास्टर रूम में कैमरों का प्रबंध कराया गया था। ओपीडी का कंट्रोल रूम सीएमएस कक्ष में और इमरजेंसी का कंट्रोल रूम दूसरी मंजिल पर बने कक्ष में बनाया गया था।
वहीं कुछ महीने तो व्यवस्था ठीक चली, लेकिन नवंबर 2016 में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद आपसी खींचतान के चलते कैमरों का सिस्टम खराब कर दिया गया। कुछ कमरों से कैमरे गायब हुए तो कहीं उनके कनेक्शन काट दिए गए। कई वर्ष से व्यवस्था बंद पड़ी है। हाल ही में निरीक्षण को पहुंचे नोडल अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सीसीटीवी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों के निर्देश के बाद अब अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी कैमरों को दुरुस्त कराया जा रहा है। हर कमरे की होगी रिकार्डिंग
वहीं अब सीसीटीवी को इस तरीके से सेट कराया जा रहा है कि सभी कमरों की इमेज साफ दिखाई दे। खासकर ओपीडी के डाक्टरों और इमरजेंसी कक्ष में इन्हें सक्रिय रखा जाएगा। ड्यूटी के समय में यदि चिकित्सक गायब हैं और मरीज परेशान घूम रहे हैं तो फुटेज के आधार पर जवाब तलब किया जाएगा। सीसीटीवी को दुरुस्त कराया जा रहा है। ज्यादातर कैमरे काम करने लगे हैं। चौबीस घंटे की रिकार्डिंग कराई जाएगी। इससे निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।