Headlines
Loading...
यूपी: अल्मोड़ा में नए साल के पहले दिन पानी पीने को तरस गए लोग।

यूपी: अल्मोड़ा में नए साल के पहले दिन पानी पीने को तरस गए लोग।


अल्मोड़ा। नए साल के पहले दिन नगर के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे नगर क्षेत्र की 25 हजार की आबादी प्रभावित रही। लोगों ने आसपास के नौलों व धारों से पानी भरकर जैसे-तैसे काम चलाया। इससे लोगों में जल संस्थान के प्रति आक्रोश रहा। विभिन्न संगठनों ने नगरवासियों को नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

वहीं शनिवार को नगर के हीराडुंगरी स्थित पंप से जलापूर्ति ठप होने से हीराडुंगरी, एनटीडी, रानीधारा, शैल, पनियाउडियार, बुद्धिपुर व पूर्वीपोखरखाली के उपभोक्ता परेशान रहे। पहले तो इन मोहल्लों के लोग काफी देर तक पेयजल आपूर्ति का इंतजार करते रहे। जब पता चला की शनिवार को पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद लोगों ने आसपास के क्षेत्रों के धारों व नौलों का रुख किया। नौलों से पानी ढोकर जैसे-तैसे काम चलाया। 

वहीं दूसरी तरफ़ इधर जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी तथा हिदू जागरण मंच के अध्यक्ष अभय साह ने कहा कि यदि पेयजल वितरण में किसी तरह का व्यवधान आया था तो इसकी सूचना विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से दी जानी चाहिए थी। वहीं विभाग ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल संस्थान के अधिकारियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। जिससे जनता को राहत मिल सके।

वहीं हीराडुंगरी पंप हाउस की बिजली लाइन में शुक्रवार की सायं तथा शनिवार की सुबह फाल्ट आने से समस्या उत्पन्न हुई। साढ़े छह घंटे पंपिग ठप रही। व्यवस्था बहाल कर दी गई है। रविवार से सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।