Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में फ्राड कंपनी नीलगिरी इंफ्रा का पूर्व सीएमडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी: वाराणसी में फ्राड कंपनी नीलगिरी इंफ्रा का पूर्व सीएमडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर जालसाजी, धोखाधड़ी और धमकाने के लिए कुख्यात नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी के पूर्व सीएमडी संजय प्रजापति को चेतगंज पुलिस ने चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है। सारनाथ थानांतर्गत सारंग तालाब नक्खीघाट निवासी आरोपित के खिलाफ चेतगंज थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोपों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। 

वहीं पुलिस को उसकी बड़े दिनों से तलाश थी। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह कंपनी में सीएमडी के पद पर रह कर कंपनी की देखरेख का काम करता था। इस कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता व उपनिरीक्षक सूरज कुमार तिवारी आदि शामिल थे।

बता दें कि करोड़ो लोगों को ठगने वाली इस कंपनी से कितने लोग पीडि़त है इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि वर्ष 2021 के मात्र दिसंबर माह में 14 नए मुकदमें दर्ज हुए हैं। जिला जेल में बंद इसी कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव के खिलाफ चेतगंज थाने में दर्ज मुकदमे उनके गुनाहों को बयां कर रहे हैं।

वहीं रियल स्टेट कंपनी नीलगिरी के मालिक दंपती चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव और एसोसिएट पलास पर चेतगंज थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। इस दिनों चारों जिला जेल में निरुद्ध है।

वहीं दूसरी तरफ़ रियल एस्टेट कंपनी के नाम पर उसके मालिकों ने जनता को जमीन, प्लाट और टूर पैकेज के बेहतर सपने दिखाए, और करोड़ो रुपए ऐंठ लिए। जब जनता पैसे या जमीन की मांग करने लगी तो उनसे दुव्र्यवहार शुरु हुआ और फिर गाली-गलौज और धमकी मिलने लगे।