Headlines
Loading...
यूपी: शामली में असलाह फैक्ट्री का पोलिस ने भंडाफोड़ कर आरोपियों को पकड़ा।

यूपी: शामली में असलाह फैक्ट्री का पोलिस ने भंडाफोड़ कर आरोपियों को पकड़ा।

                             Devendra Singh Reporter

शामली। पुलिस ने बुटराड़ा गांव के जंगल में चल रही असलाह बनाने की फैक्ट्री का राजफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हथियारों का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में होना था। 

वहीं एसपी सुकीर्ति माधव के आदेश पर बाबरी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बुटराड़ा गांव में जंगल में दबिश देकर असलाह फैक्ट्री पकड़ ली। मौके से पुलिस ने जुनैद उर्फ जुन्ना पुत्र शाहिद हसन निवासी खंद्रावली थाना कांधला को गिरफ्तार किया। आरोपित हाजी अजहर के बंद पड़े कलेसर में असलाह फैक्ट्री चला रहा था। 

वहीं पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, राइफल और हथियार बनाने के उपकरण मिले है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में होना था। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी तरफ़ दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऊंचागांव निवासी सोनू ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे वह अपने घेर में जा रहा था। इस दौरान युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी। 

वहीं इसके बाद जब वह दुकान पर दूध लेने के लिए जा रहा था, तो आरोपित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार चाकू व सरिया आदि से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है