UP news
यूपी: अलीगढ़ एटा में कारोबारी संदीप हत्याकांड के आरोपितों का पुलिस को नहीं मिला अभी तक कोई भी सुराग।
अलीगढ़। एटा के अलीगंज निवासी सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में अभी अंधेरे में ही हाथ-पैर मार रही है। अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने इनाम की राशि जरूर बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। वहीं जानकारी ये भी मिली है कि हत्याकांड के आरोपित दुष्यंत ने कोर्ट में समर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
वहीं सीमेंट कारोबारी की थाना सिविल लाइंस क्षेत्रांतर्गत रामघाट रोड पर 27 दिसंबर की रात में रामघाट रोड पर गांधी आई हास्पिटल के सामने समद रोड तिराहे पर कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में अलीगढ़ के ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल के बेटे अंकुश अग्रवाल और उसके दोस्त दुष्यंत चौधरी को मुख्य आरोपित पाया गया था।
वहीं पुलिस राजीव अग्रवाल को जेल भेज चुकी है। अंकुश, दुष्यंत के अलावा इस केस के आरोपित उत्कर्ष और साहिल फरार हैं। उत्कर्ष को भगाने में मदद करने वाले उसके दोस्त अनुराग उर्फ पार्थ को भी तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अंकुश, दुष्यंत, साहिल व उत्कर्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी लिए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार आरोपितों की तलाश में टीम काम कर रही हैं।