Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज में साइन सिटी फ्रॉड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने लिखे तीन और आपराधिक केस। .

यूपी: प्रयागराज में साइन सिटी फ्रॉड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने लिखे तीन और आपराधिक केस। .


प्रयागराज। जमीन, फ्लैट और मकान के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाली रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कोर्ट के आदेश पर और भुक्तभोगियों की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा कायम किया। इस कंपनी के कई पदाधिकारी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

वहीं सामने आए नए पीड़ितों में एक मेजा निवासी शोभनाथ शर्मा का आरोप है कि कुछ साल पहले उन्हें सबा नाम की महिला मिली, जिसने रियल एस्टेट कंपनी के बारे में बताया। वह और उनके साथी ने जमीन के लिए संपर्क किया मगर बाद में पता चला कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इससे वह परेशान हो गए और पुलिस में लिखित शिकायत दी मगर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। 

वहीं तब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। शोभनाथ बैंक से रिटायर कर्मचारी है। उनकी तरह ही राजरूपपुर के योगेंद्र और एवं मऊआइमा की शशि देवी ने भी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम उसके भाई एमडी आसिफ नसीम और कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं अब तक इस कंपनी के विरुद्ध पूरे प्रदेश में 400 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पूरे प्रकरण की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। अब तक आसिफ नसीम उसके कई सहयोगी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि राशिद दुबई में है। उस पर इनाम भी घोषित है। पुलिस का कहना है कि राशिद के अलावा ज्यादातर आऱोपितों को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी की कारस्तानियां लगातार सामने आ रही हैं।