Headlines
Loading...
यूपी: अंबेडकरनगर में सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व शौचालय की समस्या अब भी वहीं बरकरार।

यूपी: अंबेडकरनगर में सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व शौचालय की समस्या अब भी वहीं बरकरार।


अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन कई मतदान केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं है। बिजली, पानी व शौचालय की समस्या आम है। अधिकारी भी इन समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। इसके बाद भी इन्हें दूर कराने का प्रयास नहीं हो रहा है। मंगलवार को मीडिया ने मतदान केंद्रों की पड़ताल की तो यह हकीकत सामने आई। एक नहीं कई मतदान केंद्रों को जाने वाले मार्गों पर हुए गहरे गड्ढे अधिकारियों और मतदाताओं के लिए मुसीबत बनेंगे। बदहाल मार्गों से पोलिग पार्टियों को भी गुजरना होगा।

वहीं दृश्य एक उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर को मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां के शौचालय काफी बदहाल हैं। हैंडपंप के चारों तरफ गंदगी पसरी है, खिड़की टूटी है, बिजली व्यवस्था नाम मात्र है। चारदीवारी नहीं होने से स्कूल परिसर में बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। 

वहीं दृश्य दो- प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर औरंगनगर मतदान केंद्र को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है। पूरी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। स्कूल कक्षों के दरवाजे टूटे हुए हैं, शौचालय दयनीय स्थिति में है। बिजली व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप के चारों तरफ गंदगी फैली है।

वहीं दृश्य तीन- मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय दादूपुर के शौचालय की स्थिति बहुत खराब है। परिसर में एक कमरा जर्जर है, इसमें खाना बनाया जाता है और बगल का एक कमरा कबाड़ से पूरी तरह भरा है। हैंडपंप की दशा ठीक नहीं है, बिजली व्यवस्था रामभरोसे है।

वहीं दृश्य चार- उच्च प्राथमिक विद्यालय बरामदपुर जरियारी विद्यालय की चारदीवारी नहीं है। आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। पुराना शौचालय कबाड़ बना हुआ है, परिसर में चारों तरफ गंदगी है। मार्ग की हालत ठीक नहीं है, पानी के लिए टोटी भी नहीं लगी है। हैंडपंप के चारों तरफ गंदगी है।

वहीं दृश्य पांच प्राथमिक विद्यालय गोइथा शौचालय की स्थिति कुछ हद तक ठीक है, पानी की टोटी टूटी हुई है, परिसर में गंदगी है। कक्ष के दरवाजे टूटे हैं। रंगरोगन के चलते बाहर से देखने में बदहाली नजर नहीं आती।

बता दें कि वहीं पवन जायसवाल, एसडीएम ने बताया कि मतदान तिथि से पहले सभी केंद्रों पर बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। कहीं कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। लगातार इसकी निगरानी की जा रही है।