
UP news
यूपी: महोबा में कानपुर-सागर हाईवे पर डंपर की टक्कर से कार सवार रेलवे कर्मचारी की मौके पर हुईं मौत।
महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर मंगलवार की सुबह डंपर ने कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार रेलवे कर्मचारी सैफ की गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक मौके से भाग निकला। लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं मोहल्ला समद नगर निवासी 24 वर्षीय सैफ अमन बांदा गया था। मंगलवार सुबह वह महोबा वापस आ रहा था तभी टूरिस्ट बंगला के पास सामने से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार स्वयं सैफ चला रहा था। घटना में उसे गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से उसे कार से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लेकर आए।
वहीं यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में दिवंगत के चाचा अब्दुल हलीम ने बताया कि सैफ अमन बांदा रेलवे में गार्ड के पद पर तैनात था। मंगलवार को वह अपने घर आ रहा था और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। सदर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई थी, डंपर चालक की तलाश की जा रही है।