Headlines
Loading...
यूपी: रायबरेली में जहरीली शराब से मौत के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर संचालक को दी गई चेतावनी।

यूपी: रायबरेली में जहरीली शराब से मौत के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर संचालक को दी गई चेतावनी।


वाराणसी। रायबरेली और बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत होने बनारस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। उप आबकारी आयुक्त वाराणसी दिलीप कुमार मणि तिवारी के निर्देश पर सभी आबकारी इंस्पेक्टर ने अपने-अपने सेक्टर में शराब की दुकानों की जांच की। 

वहीं इंस्पेक्टर ने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियान्वित है या नहीं, किन-किन ब्रांड की शराब है, जितना गोदाम से आवंटित है, उतना ही दुकन में है या नहीं, दुकान के बाहर पुलिस, आबकारी इंस्पेक्टर के मोबाइल दर्ज है नहीं आदि की जांच की। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर दुकान संचालक को चेतावनी दी गई।

वहीं विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक पैसा देने के साथ शराब भी बांटते हैं। ऐसे में शराब की तस्करी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, बस्तियों और कस्बों में लोग चोरी-छिपे कच्ची शराब भी बनाते हैं। मिथाइल अल्कोहल की मात्रा अधिक होने के साथ मनुष्य की जान तक चली जाती है। 
वहीं रायबरेली और बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत होने पर बनारस में आबकारी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सेक्टर नंबर के इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने भेलूपुर और रामनगर थाना क्षेत्र में दुकान संचालकों और सेल्समैनों के साथ बैठक कर अवैध शराब नहीं बेचने की हिदायत दी। कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बिक्री करने वालों की तत्काल सूचना दें।

वहीं दूसरी तरफ़ रविवार को उन्होंने लंका, नरिया, सुंदरपुर में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों पर जांच करने के साथ सेल्समैन को अलर्ट रहने को कहा। उधर, एसडीएम राजा तालाब और आबकारी इंस्पेक्टर विष्णु प्रताप सिंह ने कपसेठी थाना क्षेत्र दुकानदारों के साथ बैठक करने के साथ नहवानीपुर में कंजड़ बस्ती दी। सेक्टर नंबर दो के आबकारी इंस्पेक्टर अमित सिंह ने लक्सा, गोदौलिया आदि क्षेत्रों में दुकानों में जांच की।