
UP news
यूपी: वाराणसी यूपी कालेज के बीकाम में दो गुनी हुई सीटें, प्राचार्य के अनुरोध पर काशी विद्यापीठ ने दी स्वीकृत।
वाराणसी। यूपी कालेज में बीकाम में सीटें अब दो गुनी हो गई है। पहले बीकाम में 125 सीटें निर्धारित थी। वहीं, अब सीटों की संख्या बढ़कर 320 हो गई हैं। बढ़ी बीकाम व रिक्त एमकाम की सीटों पर दाखिला नौ जनवरी को होगा।
वहीं प्राचार्य डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कालेज में बीकाम की सीटें काफी कम थी। इसे देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति ने वर्तमान सत्र से ही बीकाम की 320 सीटों पर दाखिला लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ़ विद्यापीठ से हरी झंडी मिलने के बाद बढ़ी हुई सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस क्रम में मेरिट सूची भी कालेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मेरिट सूची के क्रम में अभ्यर्थियों को नौ जनवरी को सुबह दस बजे महाविद्यालय बुलाया गया है।
1. बीकाम सामान्य : 94-29
2. ईडब्ल्यूएस : 86-30
3. ओबीसी : 86-27
4. एससी : 39-32
5. एमकाम सामान्य : 35-23
6. ईडब्ल्यूएस : 40-23
7. ओबीसी : 40-25