Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ लालगंज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या हैं बहुत शर्मनाक।

यूपी: लखनऊ लालगंज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या हैं बहुत शर्मनाक।


लालगंज। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने देश की राष्ट्रीय विकास दर के लगातार मध्यम पड़ने व प्रदेश में छात्रों पर बर्बर लाठी चार्ज एवं प्रयागराज में स्नातक छात्रा के साथ हैवानियत की तल्ख आलोचना की है। 

वहीं लालगंज कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सलाहकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र को सौंपी गई रिपोर्ट में भारत की 2021-2022 की ताजा राष्ट्रीय विकास दर में प्रतिशत के आधार पर लगातार कमी होना चिताजनक है। उन्होंने प्रयागराज में पुलिस द्वारा लॉज में घुसकर छात्रों पर लाठी चार्ज की घटना को भी अमानवीयता की पराकाष्ठा कहा। 

वहीं उन्होंने इस घटना की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी मे जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने पर जोर दिया। कांग्रेस नेता ने प्रयागराज में एक स्नातक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या को भी शर्मनाक ठहराया। उन्होंने कहा कि कहा कि लखीमपुर खीरी में चार किसानों की निर्मम हत्या की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी कि ग्रेटर नोयडा में जिस तरह से किसान की बेखौफ अधिकारियों ने हत्या कर दी। 

वहीं यह घटना भी सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रही है। उन्होनें कहा कि मोदी और योगी सरकार दोनों ही युवाओं को रोजगार देने तथा महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर असफल साबित हुई है। भाजपा सरकारों के इन नाकामियों का जबाब जनता देने के लिए समय का इंतजार कर रही है। इस दौरान मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी मौजूद रहे।

वहीं जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना असर दिखा रहा है। चौबीस घंटे में चिकित्सक समेत 16 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 391 हो गई है। यह चिकित्सक मेडिकल कालेज के हैं। बाकी मरीजों में चार कुंडा के हैं। एक बैंक कर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी व दो बंदी हैं। 

वहीं इसके पहले भी कोरोना के मरीज जिला जेल में पाए गए थे। उनको अलग बैरिक में आइसोलेट कर दिया गया। मुख्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सीपी शर्मा ने बताया कि जिले में नए मरीज हर दिन पाए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 54 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। पंद्रह मरीज बाहर हैं।