
UP news
यूपी : न्यायाधीश के घर से पिस्टल चुराकर फरार हुआ नौकर गिरफ्तार, इस तरह हत्या की बनाई थी योजना
लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज के लॉरेंस टेरेस कॉलोनी में रहने वाले न्यायमूर्ति आईएम कुद्दुसी के घर पर काम करने वाले नौकर ने उनकी लाइसेंसी विदेशी पिस्टल मय मैगजीन व दो मोबाइल फोन की चोरी कर फरार हो गया था. इसकी जानकारी जज ने 31 दिसंबर की रात को पुलिस को दी थी. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी नौकर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी नौकर को उसके जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल चुराने के पीछे अपने चाचा की हत्या करने की बात कही है. लखनऊ पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए एक हत्या की वारदात होने पर भी अंकुश लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थाना क्षेत्र के ए-13-ए-4 लॉरेंस टेरेस कॉलोनी में रहने वाले न्यायमूर्ति आई एम कुद्दूसी के घर पर काम करने आए नौकर ने 31 दिसंबर की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस बात की जानकारी लगते ही न्यायाधीश की ओर से हजरतगंज कोतवाली को सूचित किया गया. पुलिस की छानबीन में मालूम चला कि उनके आवास पर काम करने वाला गृह सेवक जिसका नाम विशाल पांडा फाफामऊ प्रयागराज रहने वाला था, वो फरार है.
पुलिस को बताया गया था कि उनके घर में काम करने वाला नौकर उनकी लाइसेंसी पिस्टल और दो मोबाइल फोन लेकर भाग गया है. इस सूचना पर पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया था. जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई. तभी उसके घर की जानकारी हासिल कर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने नौकर विशाल गिरी उर्फ विशाल पांडा और उसका साथी रितेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के पास से घर से चोरी की गई .38 एमएम लाइसेंसी पिस्टल मय मैगजीन, 3 कारतूस व दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम की मानें तो आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका कुछ समय पहले उसके चाचा से विवाद हो गया था. उसने अपने चाचा की हत्या करने की योजना बनाई गई थी. वे जज के घर की पूरी जानकारी करने के बाद उनके घर में नौकरी करने के बहाने घुसे थे. इसी बीच मौका पाकर उनकी लाइसेंसी पिस्टल और मोबाइल फोन लेकर दोनों रफूचक्कर हो गए थे. वहीं, पुलिस को आरोपियों की तलाश करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, क्योंकि आरोपियों के जनपद की जानकारी पुलिस को लग गई थी.
पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों लोगों के घरों पर दबिश देकर यह सफलता 24 घंटे के अंदर हासिल की है. डीसीपी ने कहा कि अगर इन आरोपियों को पकड़ने में समय बर्बाद होता तो इनके द्वारा एक हत्या की वारदात को भी अंजाम दे दिया जाता. पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और उन्होंने हत्या की वारदात पर भी रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है. इन आरोपियों का किस तरह का विवाद था और प्रयागराज जिले में कोई मुकदमा पंजीकृत है या नहीं इस पर भी तफ्तीश चल रही है.