UP news
यूपी: वाराणसी में टीईटी परीक्षा में पूर्वांचल के 7 साॅल्वर किए गए गिरफ्तार।
वाराणसी। पूर्वांचल के जिलों में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे सात साल्वर पकड़े गए हैं। इसमें छह बिहार और एक राजस्थान का बताया जा रहा है। जौनपुर में तीन, गाजीपुर में तीन और आजमगढ़ में एक की गिरफ्तारी हुई है। जौनपुर में तीन केंद्रों पर हुई कार्रवाई में प्रथम पाली में दो व द्वितीय पाली में एक साल्वर को पकड़ा गया। कार्रवाई एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से की गई। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं जौनपुर के जफराबाद थाना के राम निरंजन इंटर कालेज कचगांव के प्रवेश गेट पर एक व्यक्ति राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी ललियारी थाना खुदागंज जिला गया बिहार को गेट पर ही पुलिस व कालेज कर्मचारी ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। उसने बताया कि वह जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा बरेली की जगह परीक्षा देने आया था।
वहीं सरायख्वाजा के सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र ब्रहादेव सिंह निवासी ईशुपुर थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार को एसटीएफ वाराणसी ने पकड़ा। वह महेंद्र यादव पुत्र बलराम निवासी रंजितपुर थाना लाइन बाजार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। वहीं दूसरी पाली में जलालपुर के बयालसी डिग्री कालेज में एक महिला अन्नू कुमारी पुत्री विनोद दुबे खगौल दानापुर पटना बिहार जो कि अंकिता दुबे पुत्री संतोष दुबे निवासी ग्राम पांडेय पट्टी चक कटूई इमलो जफराबाद के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ी गई।
वहीं गाजीपुर में परीक्षा देने आए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो बिहार और एक राजस्थान का निवासी है। नगर कोतवाली के बावन टेनी मौर्या कालेज केंद्र पर प्रवेश पत्र और परिचय पत्र का मिलान किया जा रहा था। इस दौरान आकाश कुमार पुत्र अनिल निवासी बेदवली चौक शेखपुरा और सूरज कुमार निवासी कुंभरार अगमकुआ पटना बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं नोनहरा निवासी सुरेश और सूरज दुल्लहपुर के राकेश की जगह पर परीक्षा देने आए था। उधर, जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के राम लक्ष्मण जनकी कालेज बरहपुर में चेकिंग के दौरान एक युवक भागने लगा। उसके पास से गोविंद पुत्र देवी प्रताप निवासी अकारीपुर प्रतापगढ़ का आधार कार्ड मिला। उसने अपना सोमराज पुत्र मनकूल निवासी शेरवा थाना सोनारी बागमेर राजस्थान बताया। वह परीक्षार्थी गोविंद की जगह परीक्षा देने आया था।
वहीं दूसरी तरफ़ बूढऩपुर में श्री शिवाजी पीजी कालेज तेरही कप्तानगंज में भी एक साल्वर मुन्ना पकड़ा गया है। प्रथम पाली की परीक्षा में अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव ग्राम बरवा पोस्ट मेेंहनाजपुर की जगह सूरज पुत्र धर्मनाथ ग्राम पोस्ट पटना थाना आलमगंज पटना बिहार परीक्षा दे रहे था। पूछने पर अपना नाम अखिलेश की जगह सूरज बताया। पूछने पर पता चला कि इसके एवज में 15000 रुपये तय था।