Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज के एसपी सिटी भी हुए कोरोना संक्रमित, संगमनगरी में भी तेज़ी से बढ़ रहा वायरस का शिकंजा।

यूपी: प्रयागराज के एसपी सिटी भी हुए कोरोना संक्रमित, संगमनगरी में भी तेज़ी से बढ़ रहा वायरस का शिकंजा।


प्रयागराज। कोरोना वायरस का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। रोज केस बढ़ते जा रहे हैं। अब आलम यह है कि जज से लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के कई जज और चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब खबर मिली है कि प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश सिंह भी कोरोना वायरस की जद में आ गए हैं। उनका टेस्ट पाजीटिव आया है। अनुमान है कि एसपी सिटी अपराध नियंत्रण के लिए फील्ड में सक्रिय रहने के दौरान किसी संक्रमित के कांटेक्ट में आ गए। 

वहीं एसपी सिटी से पहले प्रयागराज शहर के अलावा माघ मेला डयूटी पर तैनात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को भी वहां पुलिस-पीएसी और एलआइयू के 36 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा शहर में बिजली समेत कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं या फिर स्वस्थ हो चुके हैं। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ शहर में तो तकरीबन सभी मोहल्लों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के पालन में लापरवाही के कारण लोग तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को 379 नए केस मिले थे जो पिछले दिन की तुलना में 150 ज्यादा थे। जनवरी में संगमनगरी में कोरोना तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। हालांकि गनीमत यह है कि मरीजो को भर्ती कराने की दर अभी यहां बेहद कम है।