UP news
यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ब्रांड शराब का मोनोग्राम और ढक्कन बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
लखनऊ: UP STF की लखनऊ टीम ने ब्रांड कम्पनियों की शराब की फर्जी बोतल (fake bottle of wine), ढक्कन और मोनोग्राम बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ की टीम ने ब्रांड कम्पनी की शराब की बोतल और ढक्कन बनाने वालों का पर्दाफाश किया है.
एसटीएफ की लखनऊ टीम ने दो आरोपी राजेश जायसवाल और विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर बाजारखाला थाना में दाखिल किया. दोनों आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने नेहरू क्रास के पास से एक माल से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 8 हजार ढक्कन, 21 सौ ढक्कन मोनोग्राम, 32 सौ ढक्कन सील, 8 हजार ढक्कन सील, 9 खाली बोतल, एक मोटरसाइकिल और 8 बोरी बरामद किए गए. आगे की कार्रवाई बाजारखाला पुलिस की ओर से की जा रही है.
एसटीएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, विगत काफी समय से ब्राण्डेड शराब के फर्जी ढक्कन व बोतलों को लखनऊ और आस-पास के जनपदों के सरकारी ठेकों से साठ-गांठ कर ढक्कन और बोतलों का प्रयोग कर नकली शराब भरकर, असली जैसा बनाकर उन्हें धोखे से बेचा जा रहा है.
इसी क्रम में प्राप्त सूचना पर एक टीम ने स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग से सांझा करते हुये संयुक्त रूप से कार्रवाई की. उस स्थान पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे. कुछ समय बाद एक व्यक्ति हीरो होंड़ा पैशन से आगे दो बड़े पैकट रखे हुये आए और पूर्व से खड़े एक व्यक्ति से बात करने लगे. तभी मुखबिर ने तस्दीक किये जाने पर आवश्यक बल का प्रयोग कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी क्रम में प्राप्त सूचना पर एक टीम ने स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग से सांझा करते हुये संयुक्त रूप से कार्रवाई की. उस स्थान पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे. कुछ समय बाद एक व्यक्ति हीरो होंड़ा पैशन से आगे दो बड़े पैकट रखे हुये आए और पूर्व से खड़े एक व्यक्ति से बात करने लगे. तभी मुखबिर ने तस्दीक किये जाने पर आवश्यक बल का प्रयोग कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बाइक सवार आरोपी ने अपना नाम राजेश जायसवाल बताया. बाइक पर रखे पैकट्स से 80 नये ढ़क्कन मय सील, Seagrams-Blenders Pride और 9 खाली बोतल बलैण्डरस प्राइड बरामद हुई.
दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनय जायसवाल बताया. इस आरोपी ने अपने आप को शराब का सेल्स मैन बताया. इनके द्वारा बताया गया कि नकली ढ़क्कन और बोतल कानपुर के छोटू से खरीदकर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाते थे. विनय जायसवाल ने इन बोतलों में नकली शराब भरकर सील कर असली शराब की बोतलों जैसा बनाकर दुकानों पर सप्लाई करता था. गिरफ्तार राजेश जायसवाल की निशादेही पर उसके घर से भारी मात्रा मे ढ़क्कन और बोतलें बरामद हुईं. इनके द्वारा रायबरेली, गोण्डा, बाराबंकी और सीतापुर तथा अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था.