UP news
यूपी: वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टैबलेट और स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी।
वाराणसी। स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के विद्यार्थी टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे। रूद्राक्ष कन्वेशन सेंटर (सिगरा)में गुरुवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन देकर वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय (बीएलडब्ल्यू) व महादेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय (बरियासनपुर)के 995 विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री के जाने के बाद अधिकारियों व अध्यापकों ने विद्यार्थियों के सीट पर ही टैबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया। समारोह में टैबलेट व स्मार्ट फोन मिलने की खुशी विद्यार्थी के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। मुख्यमंत्री के जाते ही उत्साहित विद्यार्थी इस पल को कैमरे में कैद करते देखे हुए। कोई मंच पर चढ़ पर ग्रुप में फोटो खींचवा रहा था तो कोई सेल्फी लेने में व्यस्त रहा।
वहीं जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के एक लाख यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को मार्च तक टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। समारोह में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. ज्ञान प्रकाश वर्मा, काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह, डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय, बीएसए राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
वहीं टैबलेट व स्मार्ट फोन के लिए विद्यार्थियों को सुबह बजे ही कालेजों में बुला गया था। कालेज से रूद्राक्ष सेंटर विद्यार्थियों को बस लगा गया। वहीं टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण में शाम पांच बज गया। ऐसे में तमाम विद्यार्थियों को भूख लग गई। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने बैग व लंच बाक्स बस में छोड़ दिया है। समारोह में बैठे कई विद्यार्थियों को टिफिन की याद सताने लगी। हालांकि टैबलेट व स्मार्ट फोन मिलने ही विद्यार्थियों की भूख गायब हो गई।
वहीं दूसरी तरफ़ कालेजों को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण समारोह की सूचना पांच जनवरी को शाम करीब चार बजे मिली। वहीं कालेजों ने रात दस बजे तक विद्यार्थियों को फोन करते रहें।
इन कालेजों के इतने विद्यार्थियों को मिला टैबलेट व स्मार्ट फोन।
1. 500 टैबलेट हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातकोत्तर के विद्यार्थी।
2. 120 स्मार्ट फोन अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के स्नातक की छात्राओं को।
3. 175 राजकीय महिला महाविद्यालय (बीएलडब्ल्यू) के स्नातक की छात्राओं को।
4. 200 महादेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय (बरियासनपुर)के विद्यार्थियों को।
5. हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातकोत्तर के 500 टैबलेट विद्यार्थियों को महाविद्यालय में मिलेगा टैबलेट।
वहीं दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री में स्मार्ट वितरित कर विद्यार्थियों को भी स्मार्ट बनाने का काम किया है। कोरोना काल में स्मार्ट की महत्ता समझ में आई।
वहीं फातिमा, बीए (तृतीय खंड) अग्रसेन पीजी कालेज की छात्र ने कहा कि स्मार्ट फोन वितरित मुख्यमंत्री ने सुबे मेंं डिजिटल इंडिया की शुरूआत की है। अब आनलाइन पढ़ाई में का रोड़ा भी खत्म हो गया। वहीं दूसरी ओर दिव्या त्रिपाठी, बीए (तृतीय खंड) अग्रसेन पीजी कालेज की छात्र ने कहा कि कोरोना काल में आनलाइन क्लास की बात की जा रही थी। वहीं संसाधन को लेकर सब मौन था। मुख्यमंत्री संसाधन उपलब्ध कराकर आनलाइन पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ आयुषी चौरसिया, बीए (तृतीय खंड) अग्रसेन पीजी कालेज की छात्र ने कहा कि घर का फोन होने के कारण आनलाइन क्लास में बाधा आ रही थी। मोबाइल फोन मिल जाने से यह बाधा भी दूर हो गई। इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद। वहीं आल्या सिंह, बीए (तृतीय खंड) अग्रसेन पीजी कालेज की छात्र ने कहा कि लाकडाउन के दौरान आनलाइन क्लास का दौर शुरू होगा। अब स्मार्ट फोन की उपयोगिता समझ में आने लगी। ऐसे में स्मार्ट फोन तकनीकी से दक्ष करने में भी सहायक होगा।
बता दें कि वहीं आर्या सिंह, बीए (तृतीय खंड) अग्रसेन पीजी कालेज की छात्र ने कहा कि आवेदन से लेेकर कक्षाएं तक आनलाइन कर दी गई है। वहीं संसाधन के अभाव इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब आनलाइन का लाभ मिलना तय है। वहीं अमन चौरसिया, एमकाम (द्वितीय खंड) हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आनलाइन शिक्षा की बात भी कही गई है। वहीं संसाधन इसके मूर्त रूप लेने में संशय बना था। टैबलेट मिलने के बाद दूर हो गई।
वहीं योगेश्वर मौर्या, एमए (द्वितीय खंड) हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्र ने कहा कि वर्तमान युग में टैबलेट हर विद्यार्थी की आवश्यकता बन गई। ऐसे में मुख्यमंत्री ने टैबलेट वितरित कर युवाओं की जरूरतों को अभिभावकों की तरह पूरा किया है। वहीं अभिषेक शर्मा, एमकाम (द्वितीय खंड) हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्र ने कहा कि कोविड का प्रकोप बढऩे की खबर सुनकर टैबलेट लेने के लिए सोच रहा था। तब तक टैबलेट मिल गया। जो सपना देखा मुख्यमंत्री से उसे पूरा कर दिया।
वहीं दूसरी ओर योगेंद्र प्रताप यादव, एमए (द्वितीय खंड) हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्र ने कहा कि वर्तमान तकनीकी के इस दौर में संसाधन के अभाव सूबे के छात्र पिछड़ रहे थे। टैबलेट मिलने के बाद अब संसाधन का रोड़ा खत्म हो गया है।