Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन। .

यूपी: वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन। .

                          Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बीएससी एवं एमएससी कृषि विज्ञान की बढ़ी फीस लेने के विरोध में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने सोमवार को बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में धरना शुरू कर दिया।

वहीं विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गत 31 दिसंबर को कुलपति को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। 48 घंटे बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के इस संदर्भ में कोई निर्णय न होने पर सोमवार पूर्वाह्न विद्यार्थियों का समूह कृषि विज्ञान संस्थान परिसर में इकट्ठा हुआ और मुख्य द्वार के पास विरोध प्रदर्शन करने लगा। 

वहीं इस मौके पर परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि इस समय जब देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों को किफायती एवं अच्छी शिक्षा देने का प्रयास चल रहा है, तब यह फीस बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं है। इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सौरभ राय, नवनीत, सर्वेश एवं आकांशा चौबे ने भी विचार व्यक्त किए।