Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली वनगावां में प्रचार-प्रसार के अभाव में दम तोड़ रही सुकन्या समृद्धि योजना।

यूपी: चंदौली वनगावां में प्रचार-प्रसार के अभाव में दम तोड़ रही सुकन्या समृद्धि योजना।


चंदौली। वनगावां में राष्ट्रीय अल्प बचत के तहत दस साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना दम तोड़ती दिखलाई दे रही। ऐसे में बेटियों के समृद्ध होने पर सवाल उठने लगा है। हाल यह कि साल दर साल योजना से जुड़ने के लिए लाभार्थियों सुकन्या की संख्या घटती जा रही है। इसके लिए प्रचार-प्रसार ना होने से आमजन तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। इसके अलावा ब्याज दर में कमी होने से भी लोगों का रुझान कम हुआ है।

वहीं बच्चियों की विशेष जमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत दिसंबर 2014 में की गई थी। मकसद रहा कि बेटी के माता- पिता या संरक्षक उनके जन्म लेने के बाद दस साल की आयु के पहले लाभान्वित हो सकेंगे। इसके लिए वे किसी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में खाता खुलवा सकते हैं। खास बात यह कि इनकम टैक्स बचाने में इस योजना से मदद मिलती है। 

वहीं दूसरी तरफ़ जब योजना की शुरुआत हुई तब तो इसकी स्थिति बेहतर थी। लेकिन, साल दर साल योजना के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा। इससे बच्चियों के लिए शुरू की गई योजना उन्हें लुभा नहीं पा रही है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि पहले से इस पर ब्याज दर कम हो गया है। वहीं जिम्मेदार अफसर योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद दस साल से पहले 250 रुपये जमा के साथ किसी डाकघर, कामर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं। इसके अलावा हजार रुपये प्रत्येक चालू वित्तीय वर्ष में जमा करना अनिवार्य है। वर्तमान में योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है।

वहीं दूसरी तरफ़ रवींद्र प्रताप यादव, जिला अल्प बचत अधिकारी ने बताया कि बेटियों के लिए बेहतर योजना है। हर साल डाकघर व अधिकृत बैंक की शाखा में खाता खोला जा रहा। योजना के शुरुआती दौर में ब्याज दर ज्यादा होने से खाता खुलवाने वाले लाभार्थियों की संख्या अधिक थी। अब ब्याज दर में कटौती कर दी गई है।'