Covid-19
यूपी: वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने वाली संख्या में हुआ बड़ा इजाफा।
वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहे बनारस के लिए यह खबर राहत देने वाली है। संक्रमित होने वालों की संख्या अभी भी ज्यादा हो लेकिन कोविड से लड़कर जीत हासिल करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
वहीं आंकड़े बताते हैं कि संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं चिकित्सक सतर्क रहते हुए कोविड नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बीएचयू के विशेषज्ञ प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कोरोना की तीसरी लहर की चाल दिखाने के लिए आंकड़ा प्रस्तुत किया है। इसके मुताबिक जनवरी माह के पहले सप्ताह में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे ही रही। दूसरे सप्ताह में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ।
वहीं इनकी संख्या प्रतिदिन 400 से 500 के बीच रही। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीज 100 के नीचे ही रहे। तीसरे सप्ताह में तो कोरोना से संक्रमितों होने वालों की संख्या में तो कमी नहीं हुई बल्कि बढ़ गयी यह कई बार 600 से पार हो गयी लेकिन राहत देने वाली बात यह रही कि प्रतिदिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 500 के पार हो गयी है।
वहीं दूसरी तरफ़ जनवरी की तीसरे सप्ताह में कोरोना की जो चाल है विशेषज्ञ इसे ही पीक मान रहे हैं। उनका कहना है कि जब पॉजिटिव केस सवार्धिक होकर कुछ दिनों तकस्थिर हो जाए तो उसे ही पीक माना जा सकता है। बनारस में यह देखने को मिल रहा है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या छह सौ के आसपास ही है। वह ज्यादा बढ़ नहीं है। इसलिए इसे पीक माना जा सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो पीक पर पहुंचने के बाद कोरोना की तीव्रता कम होने लगती है। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर बेअसर होने लगे।