Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज में एक लाख का हुआ अंतर।

यूपी: वाराणसी में कोरोना वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज में एक लाख का हुआ अंतर।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। इस दृष्टिगत पीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट में पहली व दूसरी डोज के लाभार्थियों में करीब एक लाख का अंतर देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए पीएमओ की एक टीम गुरुवार को बनारस पहुंच गई। इसकी सूचना एक दिन पहले ही स्थानीय प्रशासन को मिल गई थी, जिसे देखते हुए सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी से लेकर नगर निगम प्रशासन व शिक्षा विभाग के कर्मी तैनात हो गए थे।

वहीं टीम ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रमण किया। आइएएस अफसर मंगेस कुमार के नेतृत्व में कई सदस्यों ने मुआयना किया तो कई गड़बडिय़ां सामने आई हैं। इसमें कई ऐसे लाभार्थी मिले जिन्हें दूसरा डोज लगा दिया गया था लेकिन पोर्टल पर उनका नाम अपलोड नहीं है। कुछ ऐसे भी लाभार्थी हैं जिन्हें पहला डोज लगाया गया लेकिन पोर्टल पर उनका नाम नहीं है। वहीं, शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर समाज के एक बड़े वर्ग ने टीकाकरण से परहेज किया है। नगर निगम प्रशासन ने ऐसे इलाकों की सूची भी तैयार की है।


1. सबजोन शिवपुर, तरना

2. आदमपुर, सलेमपुरा

3. चौक, दालमंडी

4. दशाश्वमेध, मदनपुरा

5. चेतगंज, लल्लापुरा, लहंगपुरा, सरायगोवर्धन

6. भेलूपुर, शिवाला, रेवड़ी तालाब, बागहाड़ा, पांडेय हवेली

7. सारनाथ, पुलकोहना, दनियालपुर

वहीं नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने टीका से परहेज करने वालों को जागरूक करने के लिए जोनल अधिकारियों को आदेशित किया है। इस संबंध में संबंधित धर्मगुरुओं से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया है ताकि उनके कहने पर टीका को लेकर भ्रांतियां दूर हो सकें। नगर निगम कर्मचारियों से भी लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों में जागरूक करने के लिए कहा गया है।