Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत जगदीश सराय गांव में दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व नकदी को किया पार। UP: Thieves crossed jewelery and cash by breaking the lock of two shops in Jagdish Sarai village under Sadar Kotwali of Chandauli district.

यूपी: चंदौली जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत जगदीश सराय गांव में दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व नकदी को किया पार। UP: Thieves crossed jewelery and cash by breaking the lock of two shops in Jagdish Sarai village under Sadar Kotwali of Chandauli district.

                           Kiran Yadav City Reporter

चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीशसराय गांव में रविवार की रात चोरों ने सराफा की दुकान व जनरल स्टोर का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी पार कर दिया। डेढ़ किलो चांदी, 25 ग्राम सोना के आभूषण के साथ ही 20 हजार नकदी उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर सोमवार की सुबह भुक्तभोगियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है।

वहीं चंदौली नगर निवासी विजय सेठ की जगदीश सराय में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम वह दुकान बंद करके अपने घर चले आए थे। देर रात पहुंचे चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 25 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों ने समीप स्थित मक्खन कुमार की जनरल स्टोर की दुकान को भी निशाना बनाया। 

वहीं दूसरी तरफ़ दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो दुकानदारों को इसकी सूचना दी। दुकानदार भागकर मौके पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो दुकान में सामान बेतरतीब ढंग से बिखरा पड़ा था। वहीं आभूषण व नकदी गायब था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही। 

वहीं कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि सराफा और जनरल स्टोर की दुकान में चोरी का मामला संज्ञान में आया है। इसका मौका-मुआयना किया गया है। भुक्तभोगी दुकानदारों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।