
UP news
यूपी: वाराणसी में इस बार कोरोना बंदिशों के बीच मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव।
वाराणसी। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का 355वां प्रकाशोत्सव इस बार कोरोन बंदिशों के बीच मनाया जाएगा। अकाल तख्त श्रीपटना साहिब में कोराना रात्रि कर्फ्यू के चलते कई कार्यक्रम पहले ही रद किए जा चुके हैं। इसे देखते हुए बनारस में भी गुरु पर्व पर दिल्ली समेत कई स्थानों से आ रहे रागी जत्थे के आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं।
वहीं अब आठ व नौ जनवरी को उत्सव श्रद्धा व उल्लास के बीच गुरुद्वारा गुरुबाग व नीचीबाग में जरूर मनाया जाएगा, लेकिन भीड़-भाड़ से बचते हुए। इसलिए आग्रह किया जा रहा है कि लोग गुरुद्वारे में हाजिरी जरूर लगाएं लेकिन रात दस बजे के बाद के कार्यक्रमों में घर से वर्चुअल जुड़ें और शबद- कीर्तन का आनंद लें। उद्देश्य यह की हाजिरी भी लग जाए और लोग सुरक्षित तरीके से उत्सव भी मना लें।
वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा गुरुबाग में शनिवार शाम सात बजे से रात नौ बजे तक शबद-कीर्तन चलेगा फिर उसके बाद गुरु का लंगर बरता जाएगा। रविवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कीर्तन, कथा विचार और गुरु का लंगर 12:00 से 2:00 बजे तक बरता जाएगा। पुनः शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आरती-कीर्तन, दीवान कथा एवं हजूरी रागी जत्था भाई रकम सिंह व भाई नरेंद्र सिंह शबद गायन कीर्तन करेंगे। इसके बाद गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण किया जा सकेगा।
वहीं इसके अलावा रविवार को गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में सुहाना स्वागत श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का सुबह 3:45 से 4:15 बजे तक होगा। नाम सिहरन 4:15 से 4:45 बजे तक कीर्तन, आशा दी वार सुबह 5:00 बजे से 7:15 बजे तक और 7:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति और अरदास होगी। कोरोना को देखते हुए साध संगत से आग्रह किया गया है।
बता दें कि रात 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक के समस्त कार्यक्रम यूट्यूब चैनल पर वर्चुअल देखें। यह भी विनती की गई है कि घर पर ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। गुरुद्वारा आएं तो मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। रात 10:00 बजे के बाद गुरुद्वारा नीचीबाग का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।