UP news
यूपी: वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस बार बूथ पर मतदाता बनने का मिलेगा अवसर।
वाराणसी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर इस बार ऑनलाइन कार्यक्रम पर विशेष जोर है। स्कूल कालेज में ऑनलाइन परिचर्चा आदि कार्यक्रम संग शपथ ग्रहण कराए जाएंगे। इसी क्रम में इस बार सभी बूथ पर उक्त दिवस को बीएलओ उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं को वोटिंग के लिए शपथ दिलाएंगे।
वहीं युवाओ को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही किसी कारण से अब तक जो वोटर नहीं बन सकें हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भी भरवाएंगे। मतदाता सूची में नाम देखने का आनलाइन प्रोसेसिंग भी समझाएंगे।
वहीं विधानसभावर नियुक्त आरओ अपने अपने क्षेत्र में वोटरों को शपथ दिलाएंगे। साथ अधिक संख्या में वोटिंग की अपील भी करेंगे। इसके अलावा आचार संहिता के अनुपालन में सहयोग की भी बात करेंगे। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी सभी विभागाध्यक्ष से जिलाधिकारी ने अपील की है कि इस बार अपने कार्यालय में मतदाता दिवस का शपथ दिलाएं। बहुतायत विभागों को इस बाबत पत्र भी भेजे गए हैं। यह भी कहा गया है कि आयोग के वेबसाइट पर मतदाता शपथ अपलोड भी है।
वहीं जिले में इस बार न्यूनतम वोटिंग वाले बूथों को चिन्हित किया गया है। इसमे सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ को लिया गया है। स्वीप की टीम इन बूथों पर वोटिंग बढाने के लिए काम करेगी। घर- घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी। साथ ही सात मार्च को मतदान के दिन हरहाल में बूथ पर पहुंचने के लिए अपील करेगी। साथ में अब तक बने वोटरों की पर्ची भी देगी। किसी कारण से जो वोटर नहीं बन सके हैं, उन्हें मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन फार्म भी भरने की विधि से अवगत कराएगी।